/sootr/media/media_files/2025/05/13/6EhRBrQ0kHoAATDCl8tU.jpg)
इंदौर से एक अपर कलेक्टर के ट्रांसफर होने और दूसरे अपर कलेक्टर के ट्रेनिंग पर जाने के रिक्त हुए दो पदों की पूर्ति के लिए 2008 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी रिंकेश वैश्य को अस्थाई तौर पर अपर कलेक्टर इंदौर का प्रभार दिया गया है। मंगलवार को उन्होंने यह पद ज्वाइन कर लिया और कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह ने इसके साथ ही उन्हें काम का आवंटन कर दिया है। वैश्य अभी क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम में पदस्थ हैं।
पूरा PDF यहां से डाउनलोड करें
यह काम किए गए उन्हें आवंटित
साल 2018 बैच की आईएएस ज्योति शर्मा के पास खनिज व अन्य शाखाएं थीं, जो अब रिंकेश वैश्य के पास रहेंगी। वहीं इसके साथ ही 2016 बैच के आईएएस अपर कलेक्टर गौरव बैनल अब 12 मई से 6 जून तक ट्रेनिंग पर गए हैं। उनके पास कॉलोनी सेल, खाद्य शाखा व अन्य कई अहम शाखाएं थीं, इनका भी काम रिंकेश को बैनल के ट्रेनिंग से लौटने तक के लिए दिया गया है। यानी शर्मा और बैनल दोनों के काम अभी रिंकेश वैश्य संभालेंगे।
इस तरह से हुआ काम का आवंटन
रिंकेश को कनाडिया, महू, भिचौली हप्सी तहसील का प्रभार दिया गया है। वहीं परिवहन, राजस्व स्थापना शाखा, राहत शाखा, ज्यूडिशियल शाखा, नजूल, खनन शाखाएं दी गई हैं। साथ ही बैनल के प्रभार के तौर पर कॉलोनी, खाद्य शाखा व अन्य अहम काम दिए गए हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह | अपर कलेक्टर आईएस गौरव बैनल | MP News | Indore News