बांग्लादेश में चिन्यम प्रभु की हुई गिरफ्तारी, और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को इंदौर में अलग तरह से विरोध जताया। उन्होंने बांग्लादेशी पीएम मोहम्मद यूनुस का पुतला दो पहिया वाहन में बांधा और इंदौर के व्यस्त रीगल तिराहे पर घुमाया।
बीजेपी से पूछा- अब चुप्पी क्यों?
जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला रीगल चौराहे पर गाड़ी पर बांधकर सड़कों पर घुमाया। नेताओं ने बताया कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों पर निरंतर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार वहां की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को यहां पर शरण देकर बिरयानी खिला रही है। वर्तमान में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मयानंद प्रभु को बांग्लादेश के चटगांव से गिरफ्तार किया गया और उन पर कई तरह के झूठे आरोप लगाए गए हैं। उनके गिरफ्तारी के बाद वहां पर रहने वाले हिंदू संप्रदाय की शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कट्टरपंथी बांग्लादेशियों द्वारा हिंदू संप्रदाय के लोगों पर हमले किए गए। उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया।
फिर सुलगने लगा बांग्लादेश, इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर विरोध तेज
हिंदुओं पर हमले पर मुहं क्यों छिपा रहा केंद्र
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रभु चिन्मयानंद की जमानत भी वहां के कोर्ट द्वारा खारिज की गई और उन्हें जेल भेजा गया। केंद्र सरकार निरंतर हिंदू हितैषी बनती है, पर जब बांग्लादेश सहित अन्य देशों में हिंदुओं पर हमले होते हैं तो मुंह छिपा कर बैठ जाती है। केंद्र बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर हो रही प्रताड़ना के विरोध में बांग्लादेश सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे। साथ ही देश में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को तत्काल यहां से जाने के लिए कहे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जीतू दीवान,अशरफ खान उपस्थित थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक