/sootr/media/media_files/2024/12/16/oPpE0V2CgW7nwoUIs6FY.jpg)
इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की बड़ी कार्रवाई की खबर आ रही है। फिलहाल घर पर ईडी के अधिकारी होने की खबर है और घर पर दस्तावेजों की जांच हो रही है। फिलहाल ईडी ने इसकी औपचारिक जानकारी साझा नहीं की है। गोलू को दुबई जाने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट से ईडी ने पकड़ा है।
एयरपोर्ट से ही पकड़ने की बात
यह भी खबर आ रही है कि गोलू को दिल्ली एयरपोर्ट से ही ईडी की टीम ने पकड़ा था। ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली के अधिकारियों की बताई जा रही है। फिलहाल किस मामले में यह जांच चल रही है और कितनी बड़ी कार्रवाई है इसकी अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सुबह ही आ गई थी टीम
यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी की टीम सुबह नौ-दस बजे ही इंदौर आ गई थी और इसके बाद वह गोलू के यहां गई थी। गोलू के यहां अभी भी अधिकारी बैठे हुए हैं और जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि गोलू इंदौर कांग्रेस में कार्य़वाहक अध्यक्ष तो है लेकिन वह विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से ही कांग्रेस से दूर है और किसी भी आयोजन में इसके बाद नजर नहीं आए। वहीं उनके भाई कुछ दिन पहले बीजेपी में भी शामिल हो गए हैं।
क्रिकेट सट्टे के रैकेट से तो नहीं जुड़ रहे तार
ईडी ने कुछ दिन पहले ही इंदौर, उज्जैन, लुधियाना में कई ठिकानों पर छापे मारे थे। यह मामला उज्जैन में इंटरनेशनल सटोरिया पियूष चोपडा को लेकर हुई थी। इसमें ईडी ने बताया था कि आठ करोड का निवेश भी सीज किया है। गोलू का एक साथी विपुल भी ईडी की गिरफ्त में है। बताया जा रहा है इसी रैकेट से गोलू के लिंक मिले हैं। इसके चलते यह कार्रवाई हुई है और साथी विपुल से भी नकदी मिली है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक