इंदौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली विवादित पोस्ट डालने पर FIR
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने युवा कांग्रेस के इंदौर शहर अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच को लिखित शिकायत दी है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) इंदौर ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। यह शिकायत भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच में की गई। आरोप है कि रमीज खान सोशल मीडिया पर धार्मिक विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट डालकर धर्मांतरण का समर्थन कर रहे हैं।
रमीज खान पर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप
युवा कांग्रेस के इंदौर शहर अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच को लिखित शिकायत दी थी। यह शिकायत भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा द्वारा 4 अगस्त 2025 को की गई।
यह शिकायत की थी पुलिस को
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की है वायरल
शिकायत में कहा गया है कि रमीज खान लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू और अन्य धर्मों के लोगों को इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए उकसाने वाली पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की, जिसमें दो दिलों की तस्वीरें दिखाई गई हैं — एक "With Allah" और दूसरा "Without Allah" — और नीचे लिखा है "Converts to Islam"।
धार्मिक भावनाएं हुईं आहत
भाजयुमो का आरोप है कि यह पोस्ट न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि यह आम जनता को भ्रमित और प्रभावित करने का भी प्रयास है। इस पोस्ट को 4 अगस्त 2025 की रात 2:26 AM पर रमीज खान द्वारा अपलोड किया गया था। संगठन ने इस कृत्य को मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 की धारा 3 और धारा 5 के अंतर्गत दंडनीय अपराध बताया है।
FIR की मांग
भाजयुमो ने मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी और रमीज खान के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत FIR दर्ज करने की बात कही थी। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में भी रमीज खान इसी तरह की आपत्तिजनक और उकसाऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहे हैं। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी इस विषय पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भाजयुमो ने मांग की है कि रमीज खान पर तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए।