इंदौर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी की तिरंगा यात्रा का आयोजन शुक्रवार 16 मई को हो रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव इस यात्रा में शामिल होने के लिए दोपहर में इंदौर आ रहे हैं। लेकिन इस यात्रा के पहले मंत्री विजय शाह के मामले में सरकार को लगातार घेर रही कांग्रेस ने एक और मुश्किल पैदा कर दी है।
तिरंगा यात्रा में एक सवाल बीजेपी से जरूर करें
/sootr/media/post_attachments/2dd44190-d11.png)
यह यात्रा बड़ा गणपति से राजबाड़ा क्षेत्र से गुजर रही है जो शहर में व्यापारियों का मुख्य केंद्र है। ऐसे में व्यापारी बड़ी संख्या में इसमें आएंगे। ऐसे में कांग्रेस ने अब व्यापारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बीजेपी की निकलने वाली तिरंगा यात्रा में एक सवाल जरूर करें कि विजय शाह का इस्तीफा कब होगा।
पत्र में यह भी लिखा
शहर कांग्रेस के विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी व अन्य द्वारा लिखे गए पत्र में है कि- मंत्री को जी बचा लेंगे, क्योंकि आपका खून ठंडा हो गया है। क्या आपका खून एक राजनीतिक दल का हो गया है। ... क्योंकि देश की बेटी का सम्मान आपके प्रदेश में खत्म हो गया है। हमारा मौन रहना हमारी बेटियों का अपमान है। फिर देश की रक्षा करने वाली बेटियों का अपमान करने वाले सरकार के मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कब लोगे। बीजेपी अपना जमीन जागाए।
यह है सीएम का दौरा
-
सीएम 3.30 बजे इंदौर आएंगे
-
वह 4.05 बजे बड़ा गणपति पहुंचेंगे और तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे, जो राजबाड़ा तक जाएगी
-
फिर सीएम 5.20 बजे होटल मेरिट में टेक्सटाइल सेमिनार में जाएंगे
-
शाम 6.05 बजे पलसीकर कॉलोनी
-
शाम 6.30 बजे रेनेसां यूनिवर्सिटी में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर प्रेरणादायी कार्यक्रम
-
शाम 7.35 बजे एयरपोर्ट इंदौर और फिर भोपाल रवाना
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
इंदौर में तिरंगा यात्रा | MP News