इंदौर में सड़कों पर जलजमाव और गड्ढों को लेकर कांग्रेस ने फूलों की माला डालकर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस का दावा है कि पूरे शहर में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े गड्ढे हैं। बस स्टैंड, मधु मिलन, भंवरकुआं, गीता भवन, नंदानगर, आज़ाद नगर, बिचौली मर्दाना, ट्रांसपोर्ट नगर, रसौमा चौराहा समेत कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh509
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर की जर्जर होती सड़कों, जगह-जगह जलजमाव और तेजी से बढ़ती बीमारियों के खिलाफ इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। शहर कांग्रेस ने इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पांच दिन तक वार्डों का व्यापक निरीक्षण किया, जिसके बाद स्थिति को "जनता त्रस्त, भाजपा परिषद मस्त" करार देते हुए नगर निगम की लापरवाही को जनता के समक्ष उजागर किया गया।

जगह-जगह गड्ढे, जलजमाव और बीमारी

कांग्रेस का दावा है कि पूरे शहर में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े गड्ढे हैं। बस स्टैंड, मधु मिलन, एमजी रोड, घंटाघर, माणिक बाग, पुराना आरटीओ रोड, भंवरकुआं, गीता भवन, चंदन नगर, मुसाखेड़ी, बाणगंगा, नंदानगर, आज़ाद नगर, बिचौली मर्दाना, ट्रांसपोर्ट नगर, रसौमा चौराहा समेत कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बारिश की शुरुआत के साथ डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित रोगों के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नगर निगम न तो कोई जागरूकता अभियान चला रहा है और न ही मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

sadak
जरा सी बारिश में यह हाल हो गए हैं सड़कों के

“फूलों की माला डालकर दी श्रद्धांजलि”

शहर कांग्रेस ने जहां सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और गड्ढे आमजन की जान के लिए खतरा बने हुए हैं, वहां प्रतीकात्मक विरोध करते हुए उन स्थानों पर फूलों की माला डालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और पूर्व महामंत्री नितीश भारद्वाज ने बताया कि यह निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, शहर प्रभारी रवि जोशी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के मार्गदर्शन में किया गया।

महापौर और निगम आयुक्त पर सवाल

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि महापौर और नगर निगम आयुक्त ने बारिश से पहले सड़कों के पेचवर्क और गड्ढों की मरम्मत का दावा किया था, लेकिन बारिश की पहली फुहार ने ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। कई स्थानों पर खुदाई के बाद नर्मदा पाइप लाइन फूट गई हैं, जिससे जलभराव और मच्छरों की समस्या और बढ़ गई है। मेघदूत उपवन के सामने हुए गड्ढे के मामले में भले ही एयरटेल कंपनी पर कार्रवाई की गई हो, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी जिन्होंने बिना अनुमति खुदाई की इजाजत दी, उन्हें बचा लिया गया। कांग्रेस ने स्पष्ट कहा है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई नहीं की जाती, यह लड़ाई जारी रहेगी।

आंदोलन का ऐलान

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम की लापरवाही और शहर की दुर्दशा को लेकर जन आंदोलन चलाने की घोषणा की है। आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करेंगे और निगम प्रशासन को घेरेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि शहर की पीड़ित जनता की आवाज है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस इंदौर डेंगू प्रदर्शन शहर