इंदौर में कोरोना से एक और महिला की मौत, इस साल अब तक चार महिलाओं की गई जान

इंदौर में भले ही कोरोना का खतरा बड़े पैमाने पर नहीं हो, लेकिन हालिया मौतें यह संकेत दे रही हैं कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य सेवाओं की सक्रियता के बावजूद कमजोर मरीजों पर वायरस घातक सिद्ध हो रहा है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh519
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: इंदौर में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। मंगलवार को एक 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसको कोरोना संक्रमण था। इस साल लगातार तीसरे दिन किसी संक्रमित की मृत्यु का मामला है। मृतका को पहले से सेप्टिसीमिया सहित अन्य गंभीर बीमारियां थीं और उनका इलाज चल रहा था।

जांच में पाॅजिटिव मिली थी महिला

इंदौर में भले ही कोरोना का खतरा बड़े पैमाने पर नहीं हो, लेकिन हालिया मौतें यह संकेत दे रही हैं कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य सेवाओं की सक्रियता के बावजूद कमजोर मरीजों पर वायरस घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि मृतका की हाल ही में कोरोना जांच की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत का कारण अन्य गंभीर बीमारियां रहीं। डॉ. हसानी ने स्पष्ट किया कि इन सभी मामलों में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियां भी कारण बनीं, जिससे मरीजों की हालत गंभीर हो गई थी।

इस साल अभी तक हो चुकी हैं चार मौतें

इस साल अब तक इंदौर में कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की मौत हो चुकी है और सभी मृतक महिलाएं हैं।

  • 5 जुलाई को देवास नाका क्षेत्र की एक महिला की घर पर ही मौत हुई थी। उसे भी कई गंभीर बीमारियां थीं।

  • सोमवार को देपालपुर निवासी एक महिला की मृत्यु हुई, जिसे ब्लड कैंसर सहित अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं।

  • इससे पहले अप्रैल में, एक अन्य महिला की मौत हुई थी, जिसे किडनी संबंधी बीमारियां थीं।

इंदौर में 187 केस, 12 एक्टिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस तरह वर्ष 2025 में इंदौर में अब तक कुल 187 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें 12 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि अधिकांश मरीजों की हालत सामान्य है और उन्हें होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।

सैंपल भेजे जा रहे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए

स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजे हैं, ताकि यह पता चल सके कि वायरस का कोई नया वैरिएंट तो नहीं फैल रहा है। इसके साथ ही मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

प्रशासन की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे बुखार, गले में खराश, थकान या सांस की तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं और सावधानी बरतें। विशेषज्ञों ने खास तौर पर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश इंदौर कोरोना महिला मौत पॉजिटिव