डेकोरेशन करने वाले ने स्कूल संचालिका और शिक्षिका को बनाया बंधक, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

इंदौर में निजी स्कूल में घुसे बदमाश ने स्कूल संचालिका और महिला शिक्षिका को बंधक बना लिया। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मची गई है। साथ ही छत से नीचे फेंकने की भी धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
Indore criminal held school director and teacher hostage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विश्वनाथ सिंह@INDORE

मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कलेक्टर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एक निजी स्कूल में डेकोरेशन के लिए पहुंचे कर्मचारी ने स्कूल संचालिका और महिला शिक्षिका को बंधक बना लिया। मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बदमाश दोनों के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई साथ ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और थाने लेकर आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला

रावजीबाजार थाना क्षेत्र के बैराठी कॉलोनी की गली न.1 में पलसीकर पेट्रोल पंप के सामने ये स्कूल है। एक निजी बैंक के पास वाली गली में स्थित वेदांत (प्री) चाइल्ड स्कूल में वार्षिक उत्सव की तैयारी चल रही थी। इस दौरान विदिशा निवासी संदीप शर्मा नामक व्यक्ति डेकोरेशन के लिए पहुंचा। शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे स्कूल में संचालिका और महिला शिक्षिका ही मौजूद थीं, और शनिवार को होने वाले वार्षिक उत्सव की तैयारी कर रही थी। 

छत पर पहुंच गया था बदमाश

फरियादी के पति हितेश वर्मा ने बताया कि मौका पाकर आरोपी किसी तरह स्कूल की छत पर पहुंच गया था। किसी काम से स्कूल की संचालिका छत पर पहुंची तो वहां पर बदमाश ने उनको बंधक बना लिया। संचालिका की चीख सुनकर अन्य महिला शिक्षिका भी पहुंच गई तो उसने उनको भी अपने कब्जे में ले लिया। इस पर दोनों ने चीखना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर इकट्ठा हुए रहवासी

उन्होंने बताया कि मौका पाकर एक महिला शिक्षिका तो नीचे भाग निकली थी और उसने मदद के लिए स्कूल के आस पास के रहवासियों को बुला लिया। इसके बाद बदमाश ने  हंगामा कर दिया। लगभग 15 मिनट तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को पकड़कर थाने लाई है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और बदसलूकी करने का प्रकरण दर्ज किया है।

रहवासी बोले- नीचे फेंकने की दे रहा था धमकी

स्कूल के आसपास के रहवासियों ने बताया कि शोर सुनकर जब आसपास के रहवासी वहां पर पहुंचे तो आरोपी महिलाओं को छत से नीचे फेंकने की धमकी दे रहा था। साथ ही धमकाया भी कि अगर पुलिस को खबर की तो अच्छा नहीं होगा।

पुलिस बोली- बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं

एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि आरोपी ने दो महिला शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुर्व्यवहार किया है। जब शिक्षिकाओं ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी। बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं थी। बच्चों का स्कूल सुबह का था तो दोपहर में ही स्कूल की छुट्टी हो गई थी। इसके कारण स्कूल में सिर्फ दो शिक्षिका ही थी। जो कि कल के आयोजन की तैयारियों में लगी हुई थी। आरोपी पिछले कुछ दिनों से लगातार स्कूल में डेकोरेशन के लिए आ रहा था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें






मध्य प्रदेश Indore News महिला टीचर से छेड़छाड़ इंदौर पुलिस इंदैौर क्राइम न्यूज इंदौर न्यूज धमकी बदमाश गिरफ्तार