/sootr/media/media_files/5M6nZO5FVFzWY0CWHK7v.jpg)
देश में प्रतिष्ठिति इंदौर स्थित डेली कॉलेज में बुधवार को बड़ी घटना होते-होते बची। प्रबंधन की सर्तकता के कारण साढ़े चार साल की बच्ची दूसरों के हाथ में जाने से बच गई। यह बच्ची यशवंत क्लब मेंबर व बिल्डर यश चोपड़ा (Yashwant Club member Yash Chopra) की बेटी और पूर्व नेशनल स्नूकर खिलाड़ी व हाल ही में क्लब का चुनाव लड़ चुकी अश्विनी पुराणिक (Ashwini Puranik) की पोती है।
यह है मामला
बुधवार को सुरभि नाम की महिला डेली कॉलेज में बुधवार दोपहर में बच्ची को लेने के लिए पहुंची। उसने कहा कि बच्ची उनकी सहेली की बेटी है और वह (सहेली) लेने नहीं आई है। उसे सिक्यूरिटी गार्ड ने वेटिंग एरिया में बैठा दिया। जब बच्ची आई तो उसने पहचाना नहीं, इस पर स्कूल स्टॉफ को शक हुआ और महिला को बहाने से वहीं बैठा लिया और गार्ड लगा दिए। वहीं साथ ही पुलिस और अभिभावकों को सूचित किया।
पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
अभिभावक मौके पर पहुंचे तो वहां महिला को देख चौंक गए। यह महिला कुछ साल पहले उनके यहां किराए पर रहती थी। वहीं पुलिस ने महिला से पूछताछ की। बताया गया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। हालांकि डेली कॉलेज प्रबंधन औऱ् गार्ड की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक