इंदौर से DCP आईपीएस विनोद कुमार मीना की विदाई पार्टी की पूरे पुलिस गलियारे में चर्चा

इंदौर पुलिस के डीसीपी (जोन-1) आईपीएस विनोद कुमार मीना की विदाई पार्टी पूरे पुलिस गलियारे में चर्चा का विषय बन गई। मीना का ट्रांसफर मंदसौर एसपी के रूप में हुआ है, लेकिन

author-image
Vishwanath Singh
New Update
indore-dcp-vinod-kumar-meena-farewell-party-discussion-police-corridors
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर पुलिस के डीसीपी (जोन-1) विनोद कुमार मीना जो 2019 बैच के आईपीएस हैं, हाल ही में इंदौर से ट्रांसफर हुए हैं। वह इंदौर जोन वन डीसीपी से ट्रांसफर होकर मंदसौर एसपी बनाए गए हैं। उन्होंने मंदसौर में जॉइन कर लिया है लेकिन ट्रांसफर के बाद इंदौर में हुई उनकी विदाई पार्टी की धूम इंदौर से लेकर भोपाल और पूरे मप्र में पुलिस गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। इस पार्टी का 3.40 मिनट का वीडियो जमकर गूंज रहा है।

इस तरह शुरू से अंत तक चली पार्टी

डीसीपी मीना की विदाई पार्टी उनके जोन के टीआई, एसीपी, एडिशनल डीसीपी व अन्य द्वारा मिलकर दी गई थी। यह तेजाजी नगर क्षेत्र में आनंदम जगह पर हुई थी। 

  • पार्टी की शुरुआत में वह गाड़ी से उतरते हैं और फिर उनका स्वागत होता है।
  • पहले साफा बांधा जाता है और फिर इंट्री गेट पर दोनों ओर लोग खड़े होकर फूल बरसाते हैं और उनकी शानदार इंट्री होती है।
  • फिर आतिशबाजी होती है और मंच पर भी जमकर फुलझड़ियां होती हैं। मंच पर एक सोफा है और पीछे बहुत बड़ा पोस्टर आईपीएस मीना का रहता है।
  • पूरे समय में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा रहते हैं, यह वही अधिकारी हैं जिनकी कार्यशैली से नाराज होकर डीसीपी ने हटाने तक का पत्र लिख दिया था। अब पूरे आयोजन की कमान शर्मा ही संभाल रहे हैं और डीसीपी भी जमकर गदगद हुए।
  • इसके बाद उन्होंने थोड़ी स्पीच दी और प्रोफेशनल ड्यूटी अच्छे से करने की बात कही। यह अलग बात है कि इस पार्टी में कई पुलिस वाले वर्दी में शामिल थे, यानी वह ड्यूटी पर होकर भी पार्टी में मौजूद थे। जो प्रोफेशनल ड्यूटी के खिलाफ है।
  • अंत में डीसीपी के पुलिस वाहन को फूल से बंधी रस्सियों से रथ की तरह खींचा गया।

देखें तस्वीरें...

महंगे गिफ्ट और चांदी का मंदिर उपहार

इसके बाद मंच पर डीसीपी के स्वागत की होड़ लग गई, कोई फूल लेकर आया, कोई माला तो कोई बुके और फिर सक्षम अधिकारियों ने महंगे गिफ्ट दिए। इसमें चांदी का मंदिर दिया गया तो किसी ने चीता बने हुए फोटो फ्रेम तो किसी ने अन्य गिफ्ट। इंदौर में फिलहाल इतनी आलीशान विदाई अब तक किसी आईपीएस, पुलिस कमिश्नर ने भी नहीं की। समारोह को देखकर लोगों को ऐसा प्रतीत हुआ मानो रिटायरमेंट का मौका हो। पुलिस अधिकारियों और थानेदारों की मौजूदगी में जिस अंदाज में विदाई दी गई, उसने कई सवाल खड़े कर दिए।

कार्यकाल में विवाद भी आए सामने

विदाई के बीच डीसीपी मीना के कार्यकाल के विवाद भी चर्चा में रहे। असल में उनका स्वभाव मौन रहने वाला रहा। आईपीएस होते हुए भी कई बार वे अधीनस्थ अधिकारियों और स्टाफ के दबाव में काम करते दिखे। यही कारण रहा कि उन्हें कमिश्नर की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।

  • राजेंद्र नगर हवाला कांड: बड़ी रकम वाले इस प्रकरण की शिकायत पीएचक्यू तक गई, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
  • तेजाजी नगर ड्रग्स मामला: आरोप है कि जवानों द्वारा संरक्षण में ड्रग्स बिकवाई गई। कमिश्नर ने आरोपी जवानों को हटाया, लेकिन डीसीपी मौन रहे।
  • गांधीनगर और अन्य थानों के मामले: कई विवाद दबे रहे और अधिकारी अक्सर बचाव की मुद्रा में दिखे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

डीसीपी विनोद कुमार मीना | IPS transfers | ips transfer in mp | Indore Latest News | Mp latest news | मध्य प्रदेश समाचार‍

इंदौर पुलिस मध्य प्रदेश समाचार Mp latest news Indore Latest News ips transfer in mp IPS transfers डीसीपी विनोद कुमार मीना