/sootr/media/media_files/2024/10/20/wbnsCKymZMtqdQnkjutt.jpg)
INDORE : इंदौर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से रविवार ( 20 अक्टूबर ) को एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। एक X अकाउंट पर संदेश डला कि आपके 5 विमानों में 10 आदमी बम के साथ सवार हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास 2 बम है।” इंदौर से दिल्ली के लिए फ्लाइट रविवार दोपहर 12 बजकर 23 मिनट में दिल्ली के लिए रवाना हुई है, यह फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई।
X पर जो पांच फ्लाइट की जानकारी इसमें इंदौर भी
एक्स के जिस संदेश में पांच फ्लाइट की बात कही गई थी इसमें इंदौर से दिल्ली का भी नाम लिया गया था। इस कारण हड़कंप मचा, दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। यह पहली बार नहीं है, हाल के समय में लगातार फ्लाइट में बम होने की धमकी मिल रही है। वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी है।
दस बार मिल चुकी है इंदौर को धमकी
इसके पहले जून में दो बार, मई में एक बार, अप्रैल में एक बार और इस तरह सितंबर में भी एक बार धमकी मिल चुकी है। इंदौर एयरपोर्ट को अक्टूबर में यह दूसरी बार बम होने की धमकी मिली है, इसके पहले चार अक्टूबर को मिली थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक