इंदौर में शुक्रवार की रात को कुंदन नगर में होम्योपैथी डॉक्टर सुनील साहू की गोली मारकर हत्या हुई थी 2 दिन की जांच के बाद इसमें सनसनी खुलासा हो रहा है। यह हत्या और किसी ने नहीं बल्कि डॉक्टर की पत्नी के प्रेमी ने सुपारी देकर कार्रवाई थी। पुलिस उसकी खोजबीन में लगी है। इस पूरे मामले में पत्नी सोनाली के साथ डॉक्टर के साले पर भी शक है।
पत्नी का आरोपी से था प्रेम प्रसंग
पुलिस को उस समय घटना पर शक हुआ जब सभी परिवार वालों ने कहा कि डॉक्टर सुनील का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह शांत व्यक्ति था। वहीं जांच के दौरान पुलिस को डॉक्टर सुनील के मोबाइल में पत्नी से संबंधित एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली। पुलिस ने जांच के तो इसमें उज्जैन के संतोष शर्मा का नाम सामने आया और यह भी पता चला कि संतोष और डॉक्टर की पत्नी सोनाली का प्रेम प्रसंग चल रहा था। संतोष ने डॉक्टर सुनील की सुपारी देकर हत्या करवाई है ।
पत्नी को पूछताछ में लिया
पुलिस ने पत्नी को कुंभराज गुना से पूछताछ के लिए ले लिया है और सूत्रों के अनुसार पत्नी ने भी संतोष से प्रेम प्रसंग होने की बात कबूल की है। पूरी घटना में डॉक्टर की पत्नी सोनाली के साथ साले पर भी शक है। आशंका है की पत्नी और साले ने मिलकर ही संतोष के साथ यह सांठगांठ की और यह हत्या करवाई।
गाड़ी की तलाश में उज्जैन पहुंची पुलिस
तीनों अज्ञात आरोपी हत्या करके एक सफेद कर से भागे थे करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस उज्जैन में इस कार तक पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस संतोष शर्मा को पकड़ने के लिए गई थी लेकिन वहां से छत से कूद कर भाग गया। माना जा रहा है कि कुछ आरोपी पुलिस के पकड़ में आ गए हैं और इस घटना को लेकर वह खुलासा सोमवार को कर सकती है।
पत्नी ने पहले भी चलवाई थी गोली
पुलिस को यह भी जानकारी में आया है कि इसके पहले भी सुनील पर हमला हो पचुका है और यह गोली भी पत्नी ने ही चलवाई थी। हालांकि अभी इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस अभी सभी कड़ियों को जोड़कर इस मामले में जल्द खुलासा करने जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक