/sootr/media/media_files/2024/12/25/dL8kvSmtPcVK9Ebbv1u2.jpg)
इंदौर में शराबखोरों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। जिस तरह से पुलिस रात क लगातार चेकिंग कर रही है, इसमें ड्रिंक एंड ड्राइव वालों को लगातार पकड़ा जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में पांच लोगों ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी से ही बदतमीजी की और पिटाई कर दी। इन आरोपियों में एक महिला भी है।
इन पर हुआ केस, गिरफ्तारी
घटना कनाडिया क्षेत्र में हुई। एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई ने बताया कि सिपाही सोनू गुर्जर की रिपोर्ट पर पूनम शुक्ला, उनके पति अमय शुक्ला, प्रशांत गोठी, आयुष गोठी, राहुल ग्रोवर को गिरफ्तार किया गया है। कार सवार व महिला पर ड्रिंक एंड़ ड्राइव पर व अन्य पर शासकीय काम में बाधा, मारपीट की धाराओं में केस हुआ है।
यह हुई घटना
स्कीम 140 में चेक प्वाइंट लगा हुआ था। सोमवार रात को सिलेरियो कार एमपी 09 जेडयू 5230 को रोका तो चालक नशे में मिला। ब्रिथ एनालाइजर सेट में वह पॉजिटिव आया। इस पर ड्राइवर को उतारकर कार जब्त करने की कार्रवाई हुई तो कार में सवार पूनम शुक्ला ने कहा कि कार जब्त नहीं करें, थाने ले जाते हैं, इसमें सामान है। इस पर सिपाही सोनू कार को थाने की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान महिला पूनम ने फोन कर परिचितों को बुला लिया।
फिल्मी स्टाइल में रोकी कार, की मारपीट
सोनू कार लेकर थाने की ओर ही जा रहा था कि महिला के फोन पर टाटा सफारी कार एक्सयूवी एमबी 09 जेडएल 5554 कार लेकर तीन लोग आ गए और सिपाही सोनू द्वारा ली जा रही कार के आगे अड़ा दिया गया। फिर इसमें से बाहर आए लोगों ने बदतमीजी शुरू कर दी और सिपाही सोनू के साथ गालीगलौज, झूमाझटकी की और चाबी छीनी। कहा कि देखते हैं थाने कैसे गाड़ी ले जाओगे, कानून हम सिखाते हैं। सिपाही को मुक्के मारेष चेकिंग प्वाइंट पर खड़े सिपाहियों ने कंट्रोल रूम सूचना दी और इस पर तत्काल फोर्स भेजकर पांचों को गिरफ्तार किया गया।
प्रशातं गोठी, शुक्ला से रहवासी परेशान
वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रशांत गोठी, काफी शराब पीता है और अपने घर कल्याण संपंत बिचौली मर्दाना में आए दिन जुआ भी खेलता है। इससे क्षेत्र के रहवासी काफी परेशान हैं। अमय शुक्ला और पूनम शुक्ला को लेकर भी रहवासी आए दिन परेशान रहते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक