/sootr/media/media_files/2024/12/13/Ih69KBxuNKBnuG6fjTW3.jpg)
INDORE. इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट और टेनिस का सट्टेबाजी रैकेट चलाने वाले उज्जैन के पीयूष चोपड़ा के ठिकानों पर ईडी इंदौर ने गुरुवार-शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की। यह छापे इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में मारे गए। जून 2024 में उज्जैन पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा किया था और करीब 15 करोड़ की नकदी पकड़ी थी। इसी आधार पर अब ईडी ने छापे मारे हैं।
पांच जगह चल रही जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इंदौर ने अवैध क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के मामले में 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। ईडी ने अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी को लेकर उज्जैन पुलिस, मध्य प्रदेश द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पीयूष चोपड़ा ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों इस्तेमाल करके प्राप्त सिम कार्ड का उपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन करके अपराध की आय अर्जित की।
8 करोड़ का निवेश किया सीज
चोपड़ा ने एक सट्टेबाजी सेटअप स्थापित किया, जहां वह और उनके कर्मचारी LONDONEXCH9.COM नामक वेबसाइट पर दांव लगाते थे। उन्होंने दांव लगाने और जीत हासिल करने के लिए हवाला लेनदेन का इस्तेमाल किया। अभय चोपड़ा और संजय अग्रवाल पर भी ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने और अवैध आय अर्जित करने का आरोप है। ईडी की छापामार कार्रवाई के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, 31 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई और बैंक खातों, सावधि जमा और म्यूचुअल फंड इकाइयों के रूप में निवेश में कुल 8 करोड़ रुपए की राशि जब्त कर ली गई। आगे की जांच जारी है।
उज्जैन पुलिस ने किया था फंडाफोड़
उज्जैन में क्राइम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुआं पुलिस ने सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद जून में चोपड़ा पर कार्रवाई की थी। इसमें 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए थे। साथ ही 9 आरोपी गिरफ्तार किए और 15 करोड़ की नकदी पकड़ी थी। आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहता और अपना नेटवर्क चलाता था।
इस तरह चलता है नेटवर्क
दरअसल, पुलिस को 13 जून 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के डूप्लेक्स नं 18 में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस की दबिश में क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश व नीदरलैंड का मैच पर सट्टा खिलाते और लगाते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों में से 1 राजस्थान, 4 पंजाब और 4 मध्य प्रदेश के नीमच के निवासी हैं।
बाद में चोपड़ा को पकड़ा
बाद में पुलिस को सूचना मिली की सरगना पीयूष चोपड़ा मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआं स्थित घर आया है। इस पर पुलिस ने दबिश दी जिसमें अतर्राष्ट्रीय करंसी, चांदी की सिल्लियां एवं एप्पल मैक मिनी सीपीयू, 11 लैपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगों में भारतीय रुपए कुल 14.58 करोड़ नकद जब्त किए गए।
इंदौर में यहां रहा है ठिकाना
पीयूष चोपड़ा द्वारा गोपनीय तरीके लंबे समय से 19 ड्रीम्स कॉलोनी इंदौर रोड स्थित घर पर ही सट्टा संचालित किया जा रहा था। बाद में धंधा चला और उसने londonexch9.com ऑनलाईन वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर आई.डी. एवं पासवर्ड अपने पंटरों को खाई लगाई करने के लिए उपलब्ध कराई। londonexch9.com वेबसाईट पर लाईव क्रिकेट व टेनिस के मैच के भाव के अनुसार match-bet तथा session-bet प्रदर्शित होती हैं। इन पर bet लगाने के संबंध में पीयूष चोपड़ा अपने पंटरों को निर्देशित करता था। पूरे मैच के दौरान बुकीज़/पंटरों द्वारा zoom meeting ऐप के द्वारा एवं SimTodo.Apk एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेक्टिविटी लेकर लाइन लगातार चलती रहती थी, जिस पर बुकीज व पंटर लाइव कम्युनिकेशन में रहते थे। एक मैच में करोड़ों रूपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी।
चोपड़ा के नेटवर्क में यह सभी शामिल
1. जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह, उम्र 30 साल, निवासी 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब
2. रोहित पिता सुरजीत सिंह, उम्र 26 साल, निवासी रेलवे कॉलोनी नीमच मप्र
3. गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह, उम्र 36 साल, निवासी पंजाब माता नगर लुधियाना पंजाब
4. मयूर जैन पिता विजय जैन, उम्र 30 साल, निवासी बगाना नीमच
5. सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह, उम्र 34 साल, निवासी शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना, पंजाब
6. आकाश मसीही पिता अजय मसीही, उम्र 26 साल, निवासी मिशन अस्पताल के पास नीमच
7. चेतन नेगी पिता पूरनचंद नेगी, उम्र 37 साल, निवासी शराबानगर लुधियाना पंजाब
8. हरीश पिता राजमल तेली, उम्र 36 साल, निवासी डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान
9. गौरव पिता सूरजमल जैन, उम्र 26 साल, निवासी कंचननगर नीमच मप्र
10. पीयूष चोपड़ा निवासी मुसददीपुरा थाना खाराकुआं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक