FIITJEE के बाद Unacademy में फीस नहीं लौटाने की शिकायत, फैकल्टी की तंगी

इंदौर में कोचिंग FIITJEE के बाद अब Unacademy को लेकर शिकायत होने लगी है। अनएकेडमी कोचिंग द्वारा अच्छी फैकल्टी को हटा दिया गया जिसके बाद छात्रों ने फीस रिटर्न मांगी।

author-image
Sanjay gupta
New Update
unacdmy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में कोचिंग FIITJEE के बाद अब Unacademy को लेकर शिकायत होने लगी है। अनएकेडमी कोचिंग द्वारा अच्छी फैकल्टी को रवाना कर दिया गया। इसके बाद फैकल्टी का संकट हो गया, जब पालकों ने बच्चों को वापस निकाल कर फीस वापस मांगी तो फीस लौटाने से इनकार कर दिया गया। इसे लेकर अब पुलिस को औपचारिक तौर पर एक पालक ने शिकायत कर दी है। उल्लेखनीय है कि अनएकेडमी की वित्तीय हालत खराब होने की लगातार खबरें सामने आती रही।

यह हुई है शिकायत 

अनएकेडमी के रेसकोर्स रोड, भंवरकुआं, विजयनगर व अन्य जगह पर कुल चार सेंटर संचालित होते हैं और जेईई की तैयारी कराती है। एक पालक ने पहले ई-एफआईआर कराई फिर कमिश्नर संतोष सिंह सहित पुलिस के आला अफसरों को शिकायत भी की है। मामले में जांच शुरू हो गई है। 

कोचिंग ने एडवांस में ली फीस

फरियादी/पालक योगेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को आईआईटी-जेईई की कोचिंग हेतु कोचिंग इंस्टीट्यूट अनएकेडमी सेंटर 3/1, रेसकोर्स रोड़ इंदौर में आईआईटी-जेईई क्लॉस 12वीं में एक वर्ष की पढ़ाई हेतु कोचिंग का एडमिशन कराया था, जिसकी क्लास 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होना है। इस हेतु दिनांक 31-10-2024 को सेंटर सब्सक्रिप्शन करके सर्विस फीस के रूप में एडवांस फीस कुल 51400 रुपए दो किस्तों में ऑनलाइन भरी है।  फीस भरने के बाद मुझे 2 जनवरी 2025 में पता चला कि इस एकेडमी में नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों फैकल्टी को निकाला जा रहा है जबकि हमने उन्हीं फैकल्टी को देखकर संस्थान में प्रवेश लिया था।

पेरेंट्स ने दिखाई फीस स्लिप

सिटी हेड ने फोन उठाना किया बंद

फीस लौंटाने हेतु पालक ने रेसकोर्स रोड स्थित आफिस पर संपर्क किया गया किंतु वहां से करीब एक माह से लंबे समय से टालमटोल की जा रही है और अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस दौरान पालक ने अनएकेडमी के सिटी हेड प्रियमसिंह से भी मोबाईल फोन पर कई बार चर्चा की। पहले उन्होंने जमा फीस रिफंड के संबंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया था फिर फोन रिसीव भी करना बंद कर दिए। 

इनके खिलाफ कराई ई-एफआईआर

पालक ने इंदौर के सिटी हेड प्रियम सिंह व नेशनल एकेडमिक हेड सुधांशु जैन, बेंगलूर के खिलाफ पहले ई-एफआईआर की। फिर उन्हें तुकोगंज थाने से अलग से आवेदन करने के निर्देश मिलें तो उन्होंने डीजीपी कैलास मकवाना, पुलिस कमिश्नर संतोषसिंह व थाना प्रभारी तुकोगंज को लिखित शिकायत की है। अनएकेडमी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ फौरजरी का मुकदमा कायम करने की मांग करते हुए जमा पैसा दिलाने की गुहार लगाई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indore Unacademy Institute fiitjee coaching FIITJEE INDORE FIITJEE कोचिंग कोचिंग FIITJEE कोचिंग सेंटर फ्रॉड कोचिंग का धंधा कोचिंग की फीस Indore News MP News मध्य प्रदेश