INDORE. इंदौर में नशे की हालत में एक शख्स ने एक कॉलोनी में हवाई फायरिंग कर दी और चार गोलियां एक के बाद एक दाग दीं, लेकिन इसके बाद हुई राजनीति, इस युवक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का करीबी बताया गया। खुद पटवारी का बयान आता इसके पहले ही बीजेपी प्रवक्ता ने हमला भी कर दिया।
यह हुई घटना
इंदौर के तेजाजी नगर इलाके की सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में देर रात फायरिंग की घटना हुई। जानकारी के मुताबिक प्रमोद रघुवंशी ने नशे की हालत में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड पर कई राउंड फायरिंग की। गार्ड ने वहां से बचकर जान बचाई और थाने पहुंच घटना की शिकायत की। घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात करीब सवा 12 बजे की है। घटना बाद से सोसाइटी में रहवासियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
इसके बाद चली खबर यह पटवारी का करीबी
इसके बाद खबरें चली कि यह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि प्रमोद रघुवंशी है जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खास है और उनके प्रतिनिधि के तौर पर भी नियुक्त भी रह चुके हैं। यह उनके विधायक रहते हुए जोन 19 में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त हो चुके हैं।
सलूजा ने डाली फोटो और न्यूज
इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पटवारी के बयान आने के पहले ही उनकी और रघुवंशी की एक के बाद एक चार फोटो शेयर कर दी और प्रतिनिधि बनाए जाने की न्यूज भी डाल दी। साथ ही तंज कसा कि- जीतू पटवारी जी आप सिल्वर स्प्रिंग में गोली चलाने वाले व्यक्ति को पहचानने से इंकार करो, इसके पहले यह प्रमाण है। यह शख्स आपका प्रतिनिधि है, आपका करीबी है यह है उसके प्रमाण। अब अब आपके मौन टूटने का इंतजार है। क्या इस घटना के विरोध में बोलेंगे, इनको कब प्रतिनिधि पद से हटाएंगे, कब कांग्रेस से बाहर करेंगे, कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएंगे?
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक