इंदौर के हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर: 1 अगस्त से बंद होगी जोधपुर, उदयपुर और नासिक की फ्लाइट

इंदौर जैसे व्यस्त शहर से एक के बाद एक उड़ानों का बंद होना यात्रियों की यात्रा सुविधा को प्रभावित कर रहा है। खासकर वे लोग जो नियमित रूप से शिर्डी, राजस्थान या महाराष्ट्र के इन शहरों की यात्रा करते हैं

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh764
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने 1 अगस्त 2025 से जोधपुर, उदयपुर और नासिक के लिए सीधी उड़ानों को बंद करने का फैसला किया है। इन शहरों का अब इंदौर से सीधा हवाई संपर्क नहीं रहेगा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले कंपनी ने 1 जुलाई से जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ान को भी बंद कर दिया था।

तीन उड़ानें जो 1 अगस्त से हो जाएंगी बंद

इंदौर जैसे व्यस्त शहर से एक के बाद एक उड़ानों का बंद होना यात्रियों की यात्रा सुविधा को प्रभावित कर रहा है। खासकर वे लोग जो नियमित रूप से शिर्डी, राजस्थान या महाराष्ट्र के इन शहरों की यात्रा करते हैं। अब उन्हें लंबा और महंगा सफर तय करना पड़ेगा।

जोधपुर (6E-7358/7359)
इंदौर से प्रस्थान: सुबह 10:40
जोधपुर से वापसी: दोपहर 12:45

उदयपुर (6E-7348/7424)
इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 2:40
उदयपुर से वापसी: शाम 4:20

नासिक (6E-7109/7155)
इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 2:45
नासिक से वापसी: शाम 4:15

बुकिंग बंद, यात्रियों को रिफंड और डायवर्जन ऑफर

इंदौर से इन तीन शहरों की उड़ानों की बुकिंग इंडिगो कंपनी ने 1 अगस्त से बंद करते हुए इन उड़ानों को सिस्टम से भी हटा दिया है। इसके कारण यात्री चाहकर भी इन उड़ानों में अब बुकिंग नहीं कर सकते हैं। वहीं जो यात्री बुकिंग कर चुके हैं, उनकी बुकिंग निरस्त करते हुए टिकट की राशि रिफंड करने के साथ ही दूसरे शहरों से होकर जाने का विकल्प दिया जा रहा है।

कंपनी ने वजह नहीं बताई

हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने उड़ानें बंद करने के पीछे "रोटेशनल चेंजेस" जैसे अस्पष्ट कारण दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन मार्गों पर यात्रियों की कम संख्या के कारण उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

पहले ही कई उड़ानें हो चुकी हैं बंद

इंदौर से पहले ही कई शहरों के लिए उड़ानें बंद हो चुकी हैं। इनमें शामिल हैं:
इंटरनेशनल: दुबई
डोमेस्टिक: प्रयागराज, वाराणसी, शिर्डी, जम्मू, ग्वालियर, भोपाल, सूरत, राजकोट, अमृतसर, किशनगढ़, बेलगावी, गोंदिया और बिलासपुर

शिर्डी और राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी दिक्कत

इंडिगो पहले ही शिर्डी की सीधी उड़ान अप्रैल में बंद कर चुकी है। इसके बाद लोग नासिक होकर शिर्डी और त्र्यंबकेश्वर जा रहे थे, लेकिन अब नासिक की उड़ान भी बंद हो रही है। वहीं राजस्थान की कनेक्टिविटी पहले ही जयपुर की एक उड़ान बंद होने से प्रभावित थी, अब जोधपुर और उदयपुर की उड़ानें बंद होने से यह पूरी तरह बाधित हो जाएगी।

यात्री बोले: उड़ानें बंद करने के बजाय फेरे कम करते

फ्रीक्वेंट फ्लायर्स और ट्रैवल एसोसिएशनों का कहना है कि उड़ानें पूरी तरह बंद करने के बजाय, उनकी फ्रीक्वेंसी कम की जा सकती थी। यह यात्रियों के लिए कहीं बेहतर होता। कई रूट्स पर अब कोई सीधा विकल्प नहीं बचा है, जिससे लोग मजबूरन कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेने को बाध्य होंगे। इससे समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंडिगो इंदौर उदयपुर फ्लाइट ट्रैवल