पूर्व BJP विधायक नेमा ने जलजमाव पर कविता लिख सरकार और अधिकारियों को घेरा, उधर कलेक्टर ने कहा नाले के कब्जे हटाओ

इंदौर में हो रहे जलजमाव को लेकर नगर निगम और अधिकारियों की आम लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने भी जमकर आलोचना की है और अब बीजेपी के पूर्व विधायक गोपी नेमा ने तो इस पर कविता लिख दी है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
INDORE Former BJP MLA Nema
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : इंदौर में हो रहे जलजमाव को लेकर नगर निगम और अधिकारियों की आम लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने भी जमकर आलोचना की है और अब बीजेपी के पूर्व विधायक गोपी नेमा ने तो इस पर कविता लिख दी है और जलजमाव और स्मार्ट सिटी को लेकर जमकर ताना कसा है। अपने नेताओं को तो ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, इसलिए अप्रत्यक्ष तौर पर अधिकारियों को घेरा है। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव के दौरे के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने शाम को अधिकारियों की बैठक ली।

यह बोले बीजेपी पूर्व विधायक नेमा

उन्होंने कविता लिखी कि -

स्मार्ट शहर में थोड़ी सी बारिश के बाद की तकलीफ पर स्वरचित, हम कैसे ठगे गए

देखो हम स्मार्ट बने,  पहले भी बारिश होती थी, दो-तीन दिन नहीं जाती थी, सब में खुशियां छाती थी, इंसापानी चलता था, तांगा मोटर गाड़ी भी, कोई नहीं रूकता था,  बच्चे युवा बुजुर्ग सभी

इसे रहमत समझते थे, इन ओहदेदार हाथों से, कैसे हम सब ठगे गए, शहर के श का ज्ञान नहीं,  वे बारहखड़ी पढ़ा गए,   हमें स्मार्ट बता कर देखो, घर अपना वह बना गए, अब बारिश आने के पहले अजीब डर मन करता है, समय सुरक्षित घर जाऊं, हर मन यह करता है, करोड़ों खर्च कर ये डिग्री धारी,  जल जाम जमाव बेचकर चले गए, यह कैसे हम ठगे गए, स्लीपर पर सूट पहना कर शहर स्मार्ट बना गए, वापस ले लो सूट तुम्हारा, लौटा  दो हमें शहर पुराना लौटा दो हमें शहर पुराना

कलेक्टर ने कहा नाले से हटाओ कब्जे

उधर कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद सभी अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सभी एसडीएम, निगम के जोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। कलेक्टर ने साफ शब्दों मे कहा कि ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों मं सबसे पहले नाले पर हो रहे कब्जे हटाओ, जिन बिल्डर ने कोई भी निर्माण किया है, वह सभी हटाएं, इसके कारण पानी नाले में फ्लो नहीं हो रहा है। इसमें तत्काल जुट जाओ। वहीं निगम के लिए कहा कि जहां लाइन डालने से काम हो जाए वहां तत्काल छोटी लाइन डाली जाए, जहां लंबी लाइन डालने का काम है, उस पर भी प्लान के साथ काम शुरू कर दो। लाइन जहां चोक हो जिसके कारण पानी नहीं निकल रहा है, उसे हटाया जाए।

उधर महापौर, निगमायुक्त भी सड़कों पर उतरे

उधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने विजयनगर चौराहे का दौरा किया, जहां के वायरल हुए ट्रैफिक जाम के वीडियो ने पूरी फजीहत कराई थी। यहां पर समझा कि किस तरह से पानी को निकाला जिए, जिससे ट्रैफिक बाधित नहीं हो।

sanjay gupta

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

पूर्व विधायक गोपी नेमा कलेक्टर आशीष सिंह जलजमाव सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज