जेंट्री गेट पर महापौर ट्रॉफी के पोस्टर, अब निगम किससे वसूलेगा जुर्माना

इंदौर के जेंट्री गेट पर मेयर ट्रॉफी इवेंट के पोस्टर चिपकाए गए। आयोजकों के साथ मेयर पुष्यमित्र भार्गव की तस्वीरें भी चिपकाई गई हैं। जब जिम्मेदार लोगों के फोटो और पोस्टर गलत तरीके से चिपकाए जाएं और शहर बदसूरत दिखे तो नगर निगम जुर्माना किससे वसूलेगा?

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Indore Gentry Gate Mayor Trophy posters

Indore : इंदौर नगर निगम सफाई के लिए अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरह की गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार अर्थदंड लगाया जा रहा है। लेकिन जब जिम्मेदारों की फोटो, पोस्टर ही गलत चस्पा हो जाए और शहर बदरंग दिखे तो नगर निगम किससे जुर्मान वसूलेगा। वह भी जब पोस्टर ही निगम के मुखिया यानी महापौर के लग जाएं।

रीगल जैसे मुख्य चौराहे पर ही लगे पोस्टर

रीगल जो इंदौर का सबसे अहम चौराहा है, यहां पर जेंट्री गेट (जिस पर आने-जाने के संकेतक रहते हैं) उसी पर महापौर ट्रॉफी आयोजन के पोस्टर चस्पा हो गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही आयोजकों के फोटो लगे हैं। वहीं साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही शहर के अन्य सभी प्रमुख नेताओं के पोस्टर इस पर चस्पा हो गए हैं। आयोजकों में नीचे मोबाइल नंबर है तो साथ ही राम की सेना और अटल सुनील हार्डिया भी लिखा हुआ है। यह आयोजन भंवरकुआं चौराहे पर होने जा रहा है।

हाल ही में निगम ने पोस्टर, पैम्पलेट लगाना किया बैन

इंदौर में सरकारी भवन, संसाधनों पर निजी पोस्टर, पैम्पलेट लगाना बैन किया हुआ है। हाल ही में निगम की टीम ने बिजली की डीपी पर एक किचन सेंटर व प्रॉपर्टी ब्रोकर के विज्ञापन के लगे पैम्पलेट पर कार्रवाई की और जुर्माना वसूला। इनसे स्पॉट फाइन वसूला गया। निगम की टीम ने दोनों के खिलाफ तीन - तीन हजार रुपए का स्पॉट फाइन चार्ज कर दिया। लेकिन अब प्रमुख चौराहे पर जेंट्री गेट पर टंगा पोस्टर निगम के किसी भी जिम्मेदार को नजर नहीं आ रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर नगर निगम इंदौर न्यूज Indore News पुष्यमित्र भार्गव एमपी हिंदी न्यूज Pushyamitra Bhargava