इंदौर के बिल्डर अनूप अग्रवाल का गोल्डन हाउस विवादों में, वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को थमाया लीगल नोटिस

इंदौर में चर्चा का विषय बने उद्योगपति अनूप अग्रवाल के गोल्डन हाउस को लेकर अब एक नई बात सामने आई है। इसमें उद्योगपति अनूप ने वीडियो क्रिएटर प्रियम से वह वीडियो डिलीट करवा दिया है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh999
Listen to this article
00:00 / 00:00

इंदौर के हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक और नामी उद्योगपति अनूप अग्रवाल के गोल्डन हाउस के वीडियो पर अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है। जिस घर को सोशल मीडिया पर 10 लाख के करीब लोग देख चुके थे और कमेंट भी कर रहे थे, उस वीडियो को क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। इसके पीछे की कहानी यह है कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद जहां खुद अनूप ने इस वीडियो में सारी बातें पूरे घर में घूम-घूमकर बताई व दिखाई थीं तो अब उन्होंने ही वीडियो क्रिएटर को लीगल नोटिस दिया है।

यह दिखा था वीडियो में

वीडियो की शुरुआत में प्रियम, घर के मालिक अनूप अग्रवाल और उनकी पत्नी से अनुमति लेकर अंदर प्रवेश करते हैं। जैसे ही वे बंगले में दाखिल होते हैं, सामने खड़ी 1936 मॉडल की विंटेज मर्सिडीज और कई लग्ज़री कारों की लाइन देखकर वे दंग रह जाते हैं।

घर में प्रवेश करते ही हर कोने में सोने की चमक नजर आती है। प्रियम जब कहते हैं, "मुझे चारों ओर सोना दिख रहा है," तो अनूप अग्रवाल मुस्कराते हुए जवाब देते हैं – "यह सब असली 24 कैरेट सोना है।"

 

video2
यह दिखा था वीडियो में

सोने के सॉकेट और सजावटी झूमर

बंगले के अंदर 10 बड़े-बड़े बेडरूम, सुंदर झूमर, महंगे इंटीरियर्स और हर कोने में सोने की परत नजर आती है। यहां तक कि दीवारों में लगे बिजली के सॉकेट भी सोने से बने हैं, जिसे देख दर्शक और खुद क्रिएटर भी अचंभित रह जाते हैं। प्रियम हैरानी से कहते हैं – "सॉकेट भी गोल्ड के? यह अविश्वसनीय है!"

आध्यात्मिक वातावरण और घर में मौजूद गौशाला

यह घर आध्यात्मिक दृष्टि से भी समृद्ध है। घर में एक भव्य पूजा घर है, जहां परिवार का हर सदस्य दिन की शुरुआत भगवान के चरणों में सिर झुकाकर करता है। बंगले के पीछे में एक गौशाला भी बनाई गई है, जहां कई गाएं रखी गई हैं।

video1
यह दिखा था वीडियो में

एक पेट्रोल पंप से होटल साम्राज्य तक का सफर

इस वीडियो की सबसे प्रेरणादायक बात अनूप अग्रवाल द्वारा साझा की गई उनकी संघर्ष की कहानी है। जब प्रियम ने उनसे उनके जीवन के शुरुआती दौर के बारे में पूछा, तो अनूप ने कहा – "हमारे पास सिर्फ एक पेट्रोल पंप था। 25 लोगों का परिवार था। मुझे लगा कि इससे सर्वाइवल मुश्किल होगा, तो मैंने सरकारी ठेकेदारी शुरू की। सड़कें, पुल, इमारतें बनाईं। अब 300 कमरों वाला होटल बना रहे हैं। यही मेरी विकास यात्रा है।”

सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन

इंटरनेट पर यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।

  • एक यूजर ने लिखा – "यह किसी बॉलीवुड फिल्म का सेट लग रहा है।"

  • दूसरे ने कहा – "सोने के सॉकेट! कल्पना से परे है यह घर।"

  • एक ने कहा – "पेट्रोल पंप से होटल तक की यात्रा, यह सचमुच प्रेरणादायक है।"

  • एक और यूजर ने मजाक में कहा – "मेरे तो सपने भी इतने महंगे नहीं होते!"

video3
यह दिखा था वीडियो में

यह लिखा है अनूप अग्रवाल के लीगल नोटिस में

anoop notice
यह दिया लीगल नोटिस

उद्योगपति अग्रवाल का गोल्डन हाउस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अनूप जो कि खुद अपने पत्नी के साथ वीडियो क्रिएटर प्रियम को अपना घर दिखा रहे थे और घर में सोने का उपयोग किए जाने की बात कह रहे थे। उन्होंने ही वीडियो में दिखाई गई जानकारी को झूठा बता दिया है। अनूप ने इसको लेकर जो लीगल नोटिस दिया है उसमें यह लिखा है–

हाल ही में अपलोड किए गए शॉर्ट वीडियो/इंस्टाग्राम रील के संबंध में मुझे एक बात स्पष्ट करनी है। वीडियो में हमारे घर को जिस तरीके से दिखाया गया है, वह गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में यह दर्शाया गया है कि हमारा घर 24 कैरेट सोने से बना है, जो पूरी तरह से गलत है। हमारे घर में कुछ गोल्ड-प्लेटेड कलाकृतियां जरूर हैं, लेकिन जैसा वीडियो में दिखाया गया, वैसा कुछ भी नहीं है।

इसके अलावा, वीडियो में हमारी बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण पहलू भी शामिल नहीं किए गए, जैसे:

  • हमारा घर 16 साल पुराना है, नया नहीं है।

  • हम एक संयुक्त परिवार हैं, जो पारंपरिक मूल्यों और आध्यात्मिकता के साथ जीवन जीते हैं।

  • हम सस्ते मकान निर्माण और गौ सेवा में भी सक्रिय हैं।

दुर्भाग्यवश, वीडियो का वर्तमान स्वरूप सनसनीखेज और एकतरफा है, जिससे गलतफहमियां उत्पन्न हो रही हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आपकी मंशा ऐसी नहीं थी, लेकिन वीडियो का संपादन हमारे परिवार की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

video7
यह वीडियो करवाया डिलीट

सोशल मीडिया से वीडियो भी कराया डिलीट

 

video5
यह वीडियो करवाया डिलीट

इंदौर में चर्चा का विषय बने उद्योगपति अनूप अग्रवाल के गोल्डन हाउस को लेकर अब एक नई बात सामने आई है। इसमें उद्योगपति अनूप ने वीडियो क्रिएटर प्रियम से वह वीडियो डिलीट करवा दिया है। सूत्र बताते हैं कि इस वीडियो के बाद अग्रवाल को कुछ लोगों ने चेताया भी था। साथ ही उन्हें किसी कार्रवाई का डर भी रहा होगा।

प्रियम ने भी जारी किया स्पष्टीकरण

video6
यह वीडियो करवाया डिलीट

यही नहीं, प्रियम ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट और शेयर की है। इसमें वह कह रहे हैं कि वीडियो में दिखाई गई सभी चीजें 24 कैरेट गोल्ड की नहीं, बल्कि केवल कुछ चीजें ही गोल्ड की हैं। उन्होंने इसको लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है कि स्टेच्यू और सॉकेट पर सोने की परत चढ़ी है।

द सूत्र से यह बोले उद्योगपति अग्रवाल

इस वीडियो को लेकर जब द सूत्र ने उद्योगपति अनूप अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो में 24 कैरेट गोल्ड का उपयोग घर की दीवारों, सॉकेट, फर्नीचर आदि के लिए किया जाना बताया है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। इसको लेकर हमने वीडियाे के क्रिएटर को लीगल नोटिस भी दिया है। यह घर मेरा अकेले का नहीं है। हमारा संयुक्त परिवार है और 10 से ज्यादा लोग यहां पर रहते हैं। मेरे अकेले की कमाई से इतना बड़ा घर और व्यापार खड़ा नहीं किया गया है। इसमें पूरे परिवार की मेहनत है। घर के बाकी के सदस्य भी बिजनेस व अन्य कार्य कर रहे हैं, जिनकी कमाई से भी यह सब मैनेज होता है।

 

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर नोटिस वायरल मीडिया घर