इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव का शेड्यूल घोषित, 14 सितंबर से नामांकन, 6 अक्टूबर को चुनाव, 7 को रिजल्ट

मध्यप्रदेश की इंदौर गुरूसिंघ सभा के चुनाव के लिए एक बार फिर शेड्यूल घोषित हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी सूदन और सहायक चुनाव अधिकारी मनमीत कौर ने चुनावी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी... 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर गुरूसिंघ सभा के चुनाव के लिए एक बार फिर शेड्यूल घोषित हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन (बक्शी) ने इसके लिए श्री गुरूद्वारा इमली साहिब राजबाड़ा, मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में इसके लिए प्रेस वार्ता ली और शेड्यूल जारी किया। अध्यक्ष और सचिव के साथ 17 सदस्यीय कार्यकारिणी पदों के लिए यह चुनाव होंगे। 

thesootr

thesootr

यह रहेगा शेड्यूल...

  • 7 सितंबर- सदस्यता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
  • 7 से 11 सितंबर तक दावे आपत्ति- श्री गुरूद्वारा इमली साहिब मुख्य चुनाव अधिकारी सुबह साढ़े 12 से 3.30 तक
  • 12 सितंबर को सदस्यता सूची प्रकाशन- चार शाम बजे
  • 14 और 15 सितंबर नामांकन प्राप्ति- सुबह 11 से चार बजे तक
  • 17 सितंबर- नामांकन पत्र की जांच सुबह 11 बजे से 
  • 18 सितंबर नाम वापसी व अंतिम सूची उम्मीदवारों की- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक
  • 19 सितंबर- चुनाव चिन्ह आवंटन- दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक
  • 6 अक्टूबर- मतदान सुबह 10 से चार बजे तक
  • 7 अक्टूबर- मतगणना- सुबह 10 बजे से रिजल्ट घोषित होने तक 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर गुरुसिंघ सभा के 24 सितंबर को होने वाले चुनाव रद्द, नई तारीख आएगी, हाईकोर्ट में पहुंचा मामला, सभी पक्षकारों को नोटिस जारी

करीब 12 हजार सदस्य है

मतदाता सूची में करीब 11800 सदस्य हैं। इन नाम का प्रकाशन 7 सितंबर को किया जाएगा और इसके बाद मतदाता सूची पर दावे-आपत्ति बुलाई जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी सूदन और सहायक चुनाव अधिकारी मनमीत कौर ने चुनावी कार्यालय में इसकी जानकारी दी। नामांकन भरने के बाद पैनल सामने आएंगी। सूदन ने कहा कि संभावना है कि दो पैनल लड़ेगी जो अभी तक हमें सूत्रों से खबरें आ रही है, बाकी नामांकन पत्र से सामने आएंगे। 

12 साल का कार्यकाल हो गया

सूदन ने कहा कि हर साल में चुनाव होना चाहिए जो हमारे नियम कहते हैं, लेकिन सर्वसहमति से तीन साल में करने का रहा है। लेकिन अभी 12 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इसके पहले की कमेटी भी करीब आठ साल रही थी। मतदाता सूची पर उन्होंने कहा कि अभी फार्म नंबर से है सूची बनी है। सदस्यता की संख्या गिनकर जारी करेंगे। इसमें नगरीय सीमा के सिख समाज के मतदाता शामिल है। निष्पक्ष चुनाव होंगे, पुलिस और प्रशासन से भी बात करके व्यवस्था करेंगे।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

Indore Gurusingh Sabha Election election schedule elections 6th October