सांता क्लॉज बनकर निकला जोमैटो डिलीवरी बॉय, हिंदू संगठन ने उतरवाई ड्रेस

इंदौर में क्रिसमस पर सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर निकले डिलीवरी बॉय को हिंदू जागरण मंच ने रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय की सांता ड्रेस उतरवा दी। हिंदू संगठन ने सवाल किया कि सांता बनकर क्या संदेश दे रहे हो।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore Hindu organization removes Santa Claus dress of Zomato delivery boy

हिंदू संगठन ने डिलीवरी बॉय की सांता क्लॉज ड्रेस उतरवाई। Photograph: (Indore)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में क्रिसमस (Christmas) के मौके पर एक अजीब घटना सामने आई है। इंदौर में क्रिसमस पर जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी स्टॉफ ने सांता क्लाज की ड्रेस (Santa Claus dress) पहनकर फूड डिलीवरी की। जिसको लेकर पर विवाद हो गया और हिंदू संगठन ने उनकी सांता क्लॉज ड्रेस उतरवा दी। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर यह ड्रेस उतरवाई।

कभी राम भगवान बनकर जाते हो क्या?

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर निकले जोमैटो के डिलीवरी बॉय (Zomato delivery boy) को सड़क पर रोककर पूछा कि यह ड्रेस क्यों पहनी है?... तो डिलीवरी बॉय जवाब दिया कि कंपनी ने दिया है, तो पहनना पड़ता है। इस पर सुमित हार्डिया ने कहा कि कभी दीपावली पर तो श्री राम बनकर नहीं जाते हो, इतने हिंदू त्योहार आते हैं, कभी भगवा पहनकर भी जाया करो। सांता बनकर क्या संदेश दे रहे हो।

डिलीवरी बॉय से उतरवा दी सांता की ड्रेस

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने आगे कहा कि दूसरे के त्योहारों पर ही इस तरह का काम करते हो। इस पर डिलीवरी बॉय ने कहा कि हमें तो गाइडलाइन का पालन करना होता है। हमें इसे उतारने में कोई हर्ज नहीं है। इसके बाद डिलीवरी बॉय ने सांता की ड्रेस उतार दी।

सेल्फी के साथ देना होती है फोटो

डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि क्रिसमस पर उसे कंपनी की ओर से सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी। नियम के अनुसार ड्रेस पहनकर सेल्फी लेना होती है, और कंपनी को भेजना होती है। ऐसा नहीं करने पर पैसे कटते हैं। आईडी भी ब्लॉक कर दी जाती है। इस पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब सेल्फी भेजनी हो, तब पहनकर भेज देना। डिलीवरी बॉय द्वारा ड्रेस उतारने के बाद जय श्रीराम का नारा लगाया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


Indore News हिंदू जागरण मंच Zomato Delivery Boy Christmas इंदौर न्यूज हिंदू त्योहार Santa Claus dress सांता क्लाज की ड्रेस जोमैटो डिलीवरी बॉय एमपी क्रिसमस न्यूज