Gunda Abhiyan : इंदौर में चला गुंडा अभियान, लसूड़िया पुलिस ने गुंडों को डाला जेल में

शहरभर की पुलिस फ्लैग मार्च के साथ गुंडा पकड़ो अभियान चला रही है। इसी के चलते होली पर लसूड़िया पुलिस ने एक ही दिन में 19 गुंडे पकड़े और इन्हें बस में भरकर जेल भेज दिया।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर. शहरभर की पुलिस फ्लैग मार्च के साथ गुंडा पकड़ो अभियान चला रही है। इसी के चलते होली पर लसूड़िया पुलिस ने एक ही दिन में 19 गुंडे पकड़े और इन्हें बस में भरकर जेल भेज दिया। शहर में होली का त्योहार शांति व सुरक्षित माहौल में मनाया जाए और शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसलिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने भी कुछ थानों का जायजा लेकर व्यवस्थाएं देखीं। 

ये खबरें भी पढ़े : Madhya Pradesh के Indore में बने रंग और गुलाल United Kingdom तक होते हैं सप्लाई | हाइजीन हैं कलर

लसूड़िया टीआई तारेश सोनी ने बताया हमने थाना क्षेत्र के आदतन आपराधी, गुंडों सहित 19 सक्रिय बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। थाने पर बदमाशों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि उन्हें बस में भरकर सेंट्रल और जिला जेल भेजा गया। 

ये खबरें भी पढ़े : Post Holi Skin Care Tips : होली की मस्ती के बाद, बालों और स्किन से ऐसे छुडाएं कलर

लाइन में समझाया फिर फील्ड में भेजा

होली की रात और धुलेंडी के दिन व्यवस्था बनाने के लिए अफसरों ने स्पेशल टीमें और लाइन का बल भी तैनात किया है। गुरुव्वार दोपहर को एडिशनल पुलिस कमिशनर अमित सिंह ने डीआरपी लाइन में जाकर पूरे बल को समझाया। कैसे व्यवस्थाएं देखना है, हुड़दंग करने वाले लोगों को समझाना और कार्रवाई कैसे करना है।

ये खबरें भी पढ़े : Holi 2025 : राधा-कृष्ण के प्रेम रंगों से सजी बरसाने की होली, एक अनोखी परंपरा

तुकोगंज थाने में 60 शराबियों की बाइक जब्त की

तुकोगंज टीआई जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर हमने रोशन सिंह भंडारी मार्ग और लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल पर दो रात तक चेकिंग पॉइंट लगाए। दो दिन में हमने 60 से ज्यादा शराबी चालकों को बाइक सहित पकड़ा। बुधवार रात थाने पर इतनी बाइक खड़ी हो गई कि पूरा परिसर भर गया। इससे थाने का गेट ही जाम हो गया। अब सभी गाडय़िां कोर्ट में चालान भरने के बाद ही छूटेंगी।

ये खबरें भी पढ़े : इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बंद हो चुके 500–1000 के नोट भी चढ़ाए, चढ़ाया 1.21 करोड़ का दान

मल्हारगंज और सदर बाजार में दौरा

थानों की व्यवस्था देखने के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने गुरुवार दोपहर मल्हारगंज और सदर बाजार थाने का दौरा किया। वहां स्टाफ से आमने-सामने बात की। बीट सिस्टम से लेकर सभी तरह की व्यवस्था देखी। शांति बनाए रखने के निर्देश दिए।

ये खबरें भी पढ़े : SHIVPURI में माफियाराज, मजाल है कोई रोक सके! MAFIA IN MP I GUNDARAJ I

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जोन-4 की पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार शराब पीकर वाहन न चलाएं। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। तेज रफ्तार और स्टंट से बचें। होली पर किसी को भी जबरदस्ती रंग न लगाएं। सुरक्षित रंगों का उपयोग करें। पानी की बर्बादी न करें। मंदिर-मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों के पास होली खेलने से बचें। डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है।

gundaraj in indore इंदौर में गुंडाराज इंदौर में सरेआम गुंडागर्दी holi rangpanchmi ger rangpanchmi इंदौर में गुंडागर्दी indorepolice