इंदौर IB के इंस्पेक्टर योगेश शर्मा, सब इंस्पैक्टर सिंह और माडिया को राष्ट्रपति अवार्ड

इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा और आईबी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर देव बहादुर सिंह, सतीश मडिया को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाएगा। शर्मा ने सफदर नागोरी मामले में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
President Award

President Award Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की पूर्व संध्या में पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति अवार्ड दिए जाने की घोषणा हुई। इसमें इंदौर की एसएसपी रह चुकी रूचिवर्धन मिश्र का नाम तो है ही, साथ ही स्पेशल ब्रांच (इंटेंजीलेंस ब्यूरो IB) के तीन अधिकारियों को भी यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई।

इन्हें दिया जा रहा है अवार्ड

इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के साथ ही उन्हीं की साथ करने वाले सब इंस्पेक्टर  देव बहादुर सिंह और सतीश माडिया को भी यह अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई। यह अवार्ड 15 अगस्त को दिए जाएंगे।

सफदर नागौरी कांड के हीरो है शर्मा

इंस्पेक्टर शर्मा सिमी आतंकवादी सफदर नागौरी की गिरफ्तारी के हीरो रहे हैं। इसके लिए उन्हें सीए  से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के विशेष काम के लिए एक लाख रुपए का पुरस्कार से नवाजा गया था। साल 2007 में सफदर की गिरफ्तारी में उनकी इंटेलीजेंस इनुपट का सबसे अहम योगदान रहा था। वहीं उनकी विशेष इटेंलीजेंस काम के लिए मप् रका पहला चाणक्य पुरस्कार भी साल 2017 में मप्र शासन ने उन्हें दिया था। अब मप्र में उनके अभी तक किए गए कामों के चलते राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा जा रहा है। वह लगातार अपनी इंटेलीजेंस इनपुट के जरिए आतंकवादी गतिविधियों के साथ ही देश विरोधी चलने वाली गतिविधियों को रूकवाने में सफल हुए हैं। शर्मा के साथ ही उनकी टीम के सिंह और माडिया भी खास इनपुट शासन को देकर बड़ी असामाजिक गतिविधियों को रूकवाने में कामयाब हुए हैं। इसी कारण पूरी टीम को सम्मानित करने की घोषणा हुई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू Draupadi Murmu एमपी हिंदी न्यूज president award