इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऑनलाइन फू़ड डिलेवरी पर मारा तंज, इसलिए बढ़ रही बीमारियां

इंदौर पहुंचे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रविन्द्र नाट्यगृह में डायबिटीज एवं मोटापा मुक्त भारत के लिए प्रिवेंटिव स्वास्थ्य अभियान शुभारम्भ किया इस अभियान का टैगलाइन जिद्दी इंदौर रखा गया था।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh178
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में रविवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ‘जिद्दी इंदौर’ टैगलाइन के साथ फैटी लीवर, डायबिटीज और मोटापा जैसी गंभीर बीमारियों के उन्मूलन के लिए विशेष स्वास्थ्य अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र नाट्यगृह में हुआ, जिसमें सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर को स्वस्थ रखने के संकल्प की घोषणा की गई। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऑनलाइन फूड डिलेवरी को लेकर तंग कसा। जिसमें उन्होंने कहा कि इसीलिए बीमारियां बड़ रही हैं।

उप मुख्यमंत्री ने इंदौर में स्वास्थ्य अभियान का किया शुभारंभ 

इंदौर पहुंचे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रविन्द्र नाट्यगृह में डायबिटीज एवं मोटापा मुक्त भारत के लिए प्रिवेंटिव स्वास्थ्य अभियान शुभारम्भ किया इस अभियान का टैगलाइन जिद्दी इंदौर रखा गया था। उपमुख्यमंत्री ने इस अभियान के जरिए स्वस्थ भारत अभियान के लिए इंदौर के शामिल होने पर प्रसन्नता जताई। कहा कि यदि इंदौर ने ठान लिया है कि शहर को ओबेसिटी फैटी लीवर और डायबिटीज मुक्त करने का बीड़ा उठाया है, तो आने वाले कुछ सालों में ही इसका परिणाम सार्थक रूप से नजर आएगा।

मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य बनेगा

इंदौर के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे इस मिशन के तहत शहरवासियों की नि:शुल्क जांच और इलाज की सुविधा रहेगी। उप मुख्यमंत्री ने साफ किया कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत मिशन के तहत मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित होगा। स्वास्थ्य सेवाओं में मध्य प्रदेश देश के बड़े मेडिकल हब के रूप में स्थापित हो चुका है।

जीमना बंद नहीं करेंगे तो जिम जाने से कोई मतलब नहीं

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री कैलाश उच्चवर्गीय बोले कि मैं जिम जाता था तो ट्रेनर कहते थे कि कचोरी मत खाओ पेट डस्टबिन नहीं है। फिर केले खाने लगा। जब तक जीमना बंद नहीं करेंगे, जिम जाने से भी कुछ नहीं होगा। इसलिए मैंने कचोरी खाना बंद कर दिया। लाइफ स्टाइल सुधारना होगी। आजकल घर में मोबाइल पर बटन दबाकर ऑनलाइन बुला लिया जाता है। वह कैसा बना हुआ ला रहा है, किन गंदे हाथों से ला रहा है, नहीं पता। इससे बीमारी बढ़ रही है।

बाहर के खाने में प्रतिबंधित मसाले का उपयोग हो रहा है। मैदा तो बेकार होता है। पास्ता खा रहे हैं। बस ऑनलाइन खाना आर्डर हो जाता है। घर पर बनाना तो बंद ही करते जा रहे हैं। घरवाले जो बनाते हैं। उसमें उनका प्रेम होता है तो अलग स्वाद होता है। वह साफ, स्वच्छ होता है। 

यह खबर भी पढ़ें...पति-पत्नी के रिश्ते पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- सात वचन खो चुके मजबूती, समझदारी को दें महत्व

मां का पराठा आज भी याद

उन्होंने कहा कि मुझे आज भी मां के हाथों का पराठे का स्वाद याद है। घर से बना खाना खाओ। आजकल एक बात और सुनते हैं डिप्रेशन, अरे यह क्या होता है। जब बच्चे बाहर नहीं खेंलेंगे तो यह होता है। क्योंकि हम बाहर खेलते हैं तो कई बार हारते, कई बार जीतते थे, तो हार-जीत की आदत थी। अब एक बार भी हार हो तो डिप्रेशन में आ जाते हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मप्र सरकार लगातार स्वास्थय के लिए काम कर रही है। केंद्र में मोदी सरकार और मप्र में मोहन सरकार लगातार बेहतर सुविधाओं के लिए काम कर रही है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री मंत्री