इंदौर-खंडवा रोड पर कांवड़ यात्रियों को आयशर वाहन ने रौंदा, 1 की मौत, 6 घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी कांवड़ यात्री ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे। मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है, जबकि ध्रुव नामक युवक गंभीर रूप से घायल है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh327
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर-खंडवा रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार एक आयशर वाहन ने कांवड़ यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है और 6 अन्य घायल हुए हैं। घटना इंदौर से लगभग 30 किमी दूर चोरल और ग्वालू के बीच की है।

पैदल जा रहे थे कांवड़ लेकर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी कांवड़ यात्री ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे। मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है, जबकि ध्रुव नामक युवक गंभीर रूप से घायल है। सभी यात्री इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर और नगीन नगर के निवासी हैं।

वाहन चालक मौके से फरार

हादसे के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उनके उपचार के लिए विशेष इंतजाम किए गए। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आयशर वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।

yatra
इस ट्रक से हुआ हादसा

श्रावण माह में भारी वाहनों पर प्रतिबंध

श्रावण माह में इंदौर से खंडवा और ओंकारेश्वर की ओर कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होती है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर-खंडवा रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

सुबह 8 से रात 9 बजे तक लगी है रोक

यह रोक श्रावण मास में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी है। इस दौरान ट्रक, ट्रेलर जैसे भारी मालवाहक वाहन इस मार्ग पर नहीं चल सकेंगे। ऐसे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग एबी रोड होते हुए सनावद की ओर भेजा जाएगा। हालांकि, यात्री बसें, कार, बाइक, एम्बुलेंस, दूध व गैस सप्लाई वाहनों, पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

तो कानूनी कार्रवाई करेंगे

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। यदि कोई चालक इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर ओंकारेश्वर पुलिस श्रावण हादसा