/sootr/media/media_files/2025/06/12/jW2aeQRsDMelsmWAdKzW.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. इंदौर में देपालपुर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही के मामले में इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल को इस मामले में तह तक जांच के लिए कहा। अपर कलेक्टर राजेंद्र सिंह रघुवंशी, देपालपुर गए और तहसील कार्यालय में सभी दस्तावेज देखे। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर दी।
इस मामले में तहसील कार्यालय की भारी गलती सामने आई जिसका खामियाजा किसान को मौत देकर चुकाना पड़ा। अपर कलेक्टर बैनल ने यह रिपोर्ट संभागायुक्त को भेजी और देर रात को ही उन्होंने भी जांच में दोषी पाए अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
इन सभी की गलती सामने आई
देपालपुर तहसील के ललेंडीपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय किसान करण सिंह पिता बांदर एक साल से अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन तहसील कार्यालय में नहीं सुनी गई। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने कलेक्टोरेट में आकर एसिड पी लिया और बाद में उपचार में मौत हो गई। इसके बाद बुधवार को उनके परिजनों को जमीन पर कब्जा दिया।
इस मामले में नायब तहसीलदार जगदीश रंधावा, राजस्व निरीक्षक नरेश विवलकर, पटवारी अल्केश गुप्ता और बाबू सहायक ग्रेड 3 रीना कुशवाह की गलती रिपोर्ट में पाई गई। रघुवंशी की जांच रिपोर्ट में इन सभी पर कार्रवाई की अनुंशसा की गई। इस पर कलेक्टर सिंह ने संज्ञान लिया और अपर कलेक्टर बैनल ने जांच रिपोर्ट संभागायुक्त के पास भेजी और रात को ही सभी के निलंबन के आदेश हो गए।
जांच में यह पाया गया
जांच में पाया गया की पीड़ित किसान करण सिंह फरवरी 2024 से तहसील में सीमांकन, जमीन पर कब्जे के आवेदन दे रहा था। उसके कई आवेदन अभी भी आरसीएम पोर्टल पर लंबित है और तहसील कार्यालय में धूल खा रहे हैं, जिन पर कोई एक्शन जिम्मेदारों नें नहीं लिया। सीमांकन प्रकरण कई बार दर्ज भी नहीं किए। कई बार आवेदन के बाद भी तहसील से कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएम हेल्पलाइन को भी गलत बोलकर शिकायत बंद कराई गई। एसडीएम देपालपुर ने भी शिकायत के निराकऱण के लिए मामला तहसील भेजा लेकिन कुछ नहीं हुआ।
किसान आत्महत्या | प्रशासनिक लापरवाही | अपर कलेक्टर आईएस गौरव बैनल
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें