भूमाफिया चंपू अजमेरा की प्लाट सूची में फिर गड़बड़ी, दो सूचियों में प्लाट नंबर ही बदल दिए, हाईकोर्ट ने दिए लिक्वीडेटर के साथ बैठक के आदेश

लिक्वीडेटर ने बताया कि हमने कई बार प्लाटधारकों को लेकर डिटेल मांगी लेकिन इनकें द्वारा नहीं गई है। एक दिन पहले 15 लोगों की सूची और डिटेल दी गई है। इसके पहले 22 प्लाटधारकों की बात थी तो 29 की सूची दी गई।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
land mafia indore news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा (Land mafia Champu Ajmera) के फिनिक्स में 22 प्लाटधारकों की रजिस्ट्री का मामला फिर उलझ गया है। हाईकोर्ट (Indore High Court) में बुधवार (28 अगस्त) को हुई सुनवाई में सामने आया कि अजमेरा की दी गई लिस्ट में प्लाट नंबर ही बदल डाले गए हैं। 

इस तरह कर दिया सूची में खेल

लिक्वीडेटर ने बताया कि हमने कई बार प्लाटधारकों को लेकर डिटेल मांगी लेकिन इनकें द्वारा नहीं गई है। एक दिन पहले 15 लोगों की सूची और डिटेल दी गई है। इसके पहले 22 प्लाटधारकों की बात थी तो 29 की सूची दी गई। हमारे पास आपत्ति आई कि दो प्लाट नंबर यह संशोधित रजिस्ट्री में कराना चाहते हैं, वह तो दूसरे को मिले हुए जैसे कि 1872 नंबर ज्योति गर्ग के पास है, जो अजमेरा की लिस्ट में दूसरे को अलॉट है। वहीं जो सूची इन्होंने दी इसमें खुद की सूची में प्लाट नंबर बद लिए। पहले एक फरियादी संजय भाटिया को 1841 नंबर था जो अब नई सूची में 1842 नंबर हो गया है। इसके कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है।

यह दिया गया जवाब

वहीं चंपू अजमेरा की ओर से जवाब दिया गया है कि जो लिक्वीडेटर ने जानकारी मांगी वह सभी दे दी है। 15 प्लाट धारकों की सूची में कोई विवाद नहीं है। यह अभी भी कई जानकारी मांग रहे हैं और प्रक्रिया रूकी हुई है। जो 29 को कब्जा दिया था वह प्रशासन की कमेदी द्वारा ही हुआ था। अजमेरा और लिक्वीडेटर के बीच आ रही समस्याओं को देखने के बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिए कि वह दोनों एक बार बैठक करें औऱ् सभी बिंदु क्लीयर करें, इसके लिए शुक्रवार को बैठक तय हुई। फिर हाईकोर्ट सोमवार को इसमें सुनवाई करेगा।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

Indore High Court इंदौर हाईकोर्ट land mafia Champu Ajmera भूमाफिया चंपू अजमेरा इंदौर भूमाफिया चंपू अजमेरा मध्य प्रदेश न्यूज indore news hindi मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी