/sootr/media/media_files/bBRL0G1BHF0777fjH1I8.jpg)
भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा (Land mafia Champu Ajmera) के फिनिक्स में 22 प्लाटधारकों की रजिस्ट्री का मामला फिर उलझ गया है। हाईकोर्ट (Indore High Court) में बुधवार (28 अगस्त) को हुई सुनवाई में सामने आया कि अजमेरा की दी गई लिस्ट में प्लाट नंबर ही बदल डाले गए हैं।
इस तरह कर दिया सूची में खेल
लिक्वीडेटर ने बताया कि हमने कई बार प्लाटधारकों को लेकर डिटेल मांगी लेकिन इनकें द्वारा नहीं गई है। एक दिन पहले 15 लोगों की सूची और डिटेल दी गई है। इसके पहले 22 प्लाटधारकों की बात थी तो 29 की सूची दी गई। हमारे पास आपत्ति आई कि दो प्लाट नंबर यह संशोधित रजिस्ट्री में कराना चाहते हैं, वह तो दूसरे को मिले हुए जैसे कि 1872 नंबर ज्योति गर्ग के पास है, जो अजमेरा की लिस्ट में दूसरे को अलॉट है। वहीं जो सूची इन्होंने दी इसमें खुद की सूची में प्लाट नंबर बद लिए। पहले एक फरियादी संजय भाटिया को 1841 नंबर था जो अब नई सूची में 1842 नंबर हो गया है। इसके कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है।
यह दिया गया जवाब
वहीं चंपू अजमेरा की ओर से जवाब दिया गया है कि जो लिक्वीडेटर ने जानकारी मांगी वह सभी दे दी है। 15 प्लाट धारकों की सूची में कोई विवाद नहीं है। यह अभी भी कई जानकारी मांग रहे हैं और प्रक्रिया रूकी हुई है। जो 29 को कब्जा दिया था वह प्रशासन की कमेदी द्वारा ही हुआ था। अजमेरा और लिक्वीडेटर के बीच आ रही समस्याओं को देखने के बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिए कि वह दोनों एक बार बैठक करें औऱ् सभी बिंदु क्लीयर करें, इसके लिए शुक्रवार को बैठक तय हुई। फिर हाईकोर्ट सोमवार को इसमें सुनवाई करेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक