INDORE : द सूत्र की खबर फिर सही साबित हुई। एक बार फिर एजी पद पर प्रशांत सिंह के कार्यकाल को बनाए रखा गया है। साथ ही मप्र शासन विधि विभाग ने शासकीय अधिवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। इसमें इंदौर में अनिकेत नाइक और अर्चना खेर सूची में नहीं है। खेर को अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से हटाया गया है और नाइक की मंशा उप महाधिवक्ता पद पर रहने की नहीं थी।
इंदौर में यह होंगे अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता
इंदौर में विश्वजीत जोशी और आनंद सोनी को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है। यहां से अर्चना खेर की विदाई हो गई है। वहीं उप महाधिवक्ता पद पर सुदीप भार्गव और कुशल गोयल को किया गया है और अनिकेत नाइक लिस्ट में नहीं है। बताया गया है कि नाइक खुद उप महाधिवक्ता नहीं रहना चाहते थे।
शासकीय अधिवक्ता इंदौर में यह रहेंगे
राजेश जोशी, वैभव भागवत, भुवन देशमुख, कमल तिवारी, हेमंत शर्मा, रोमिल सोलंकी, सुदर्शन जोशी, हरीश सिंह राठौर, तरूण पगारे, विनोद ठाकुर, अमित रावल, राज्यवर्धन गवड़े, विशाल पवार, मुकेश परवाल, अपूर्व जोशी, मृदुला सेन, राघव श्रीवास्तव, सुदर्शन गुप्ता, अनिरूद्ध मालपानी, आनंद भट्ट, वीरेंद्र खाडव, भाग्यश्री गुप्ता, मधुसूदन यादव, अमित भाटिया, राजेंद्र सूर्यवंशी, भुवन गौतम, अभिमन्यु सिंह और आदित्य वैभव सिंह को शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है.
इसमें विशाल पवार और मृदुला पहले पैनल लायर में थे, वहीं रोमिल, अपूर्व जोशी, राघव श्रीवास्तव, नए नाम है।
इन्हें हटा दिया गया है
वहीं शासकीय अधिवक्ता में विशाल सनोठिया, कौस्तुभ पाठक, गौरव चौहान, डीजे मिश्रा, एमवाय के पूर्व अधीक्षक पीएस ठाकुर की पत्नी वर्षा ठाकुर, तरूण कुशवाहा, प्रशांत जैन, सुहाश पुंडलिक, गौरव रावत को इस लिस्ट से हटा दिया गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें