इंदौर में चोरी के शक में मजदूर को इतना पीटा कि उसने तड़प–तड़पकर जान दे दी

युवक की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर सीधे आजाद नगर थाने पहुंचे और थाने के सूचना काउंटर पर रख दिया।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh347
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में चोरी के शक में एक युवक को पाइप और सरियों से बेरहमी से पीटकर मार डाला गया। युवक पर यह बर्बरता पांच लोगों ने की, जिन्होंने उसे निर्माणाधीन ब्रिज का सामान चुराने के शक में पकड़कर चार घंटे तक टॉर्चर किया। घायल युवक को अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान उमेंद्र सिंह ठाकुर (32) निवासी शिवनगर मूसाखेड़ी के रूप में हुई है, जो कैटरिंग का काम करता था।

परिजन शव लेकर थाने पहुंचे

युवक की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर सीधे आजाद नगर थाने पहुंचे और थाने के सूचना काउंटर पर रख दिया। करीब चार घंटे तक थाने में हंगामा होता रहा। परिजन ठेकेदार पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि हत्या करने वाले आरोपी उसी निर्माणाधीन ब्रिज के कार्य से जुड़े बताए जा रहे हैं। परिजनों ने इस दौरान पुलिस पर भी मारपीट के आरोप लगाए।

पांच आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी के मुताबिक, उमेंद्र की हत्या के मामले में रामावतार, बहादुर, साहिल, सुजीत और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को शक था कि उमेंद्र ने ब्रिज का सामान चुराया है। ये सभी उसे एक कबाड़ी की दुकान से पकड़कर ले गए और घंटों तक लोहे के पाइप व सरियों से पीटा, जिससे उसके शरीर पर मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए। एफएसएल की जांच में स्पष्ट हुआ कि युवक की मौत मल्टीपल इंजरी के कारण हुई।

majdoor2
मृतक के शरीर पर इस तरह के घाव मिले थे

घटनास्थल पर पड़ा रहा घायल युवक

हमले के बाद आरोपी उमेंद्र को घायल अवस्था में ब्रिज के पास ही छोड़ गए। रातभर वह घटनास्थल पर पड़ा रहा। गंभीर चोटों के चलते वह चल भी नहीं पा रहा था। किसी तरह रेंगते हुए वह पीटीसी पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों तक पहुंचा, जहां वह बेहोश हो गया। राहगीरों ने सुबह युवक को बेसुध हालत में देखा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो देखकर युवक के भतीजे ने पहचान की और परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा।

इकलौता कमाने वाला था उमेंद्र

उमेंद्र परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके बड़े भाई और पिता पहले ही गुजर चुके हैं। ऐसे में उसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना को लेकर पूरे इलाके में रोष है। पुलिस ने परिजनों को शांत करने के लिए बर्फ की सिल्लियां मंगवाकर शव सुरक्षित रखने की व्यवस्था की और गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराने का निर्णय लिया है।

हो सकती हैं और भी गिरफ्तारियां

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में भारी तनाव है। आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर पुलिस युवक चोरी शक