INDORE. इंदौर में एमजी रोड पर मेट्रो किस तरह रहेगी क्या यह पिलर पर होगी या फिर अंडरग्राउंड। इस सवाल का जवाब 10 माह में भी नहीं मिला है। दस माह पहले 17 जून2024 को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर सुझाव लिए थे और एक महीने में विकल्पों का सर्वे कर आगे काम करने की बात कही थी। इसके बाद फिर बुधवार दो अप्रैल 2025 को बैठक हुई और बात वहीं की वहीं है।
पहले से यह रूट तय है
हालांकि मेट्रो के पहले तय रूट के अनुसार इंदौर में मेट्रो बंगाली चौराहे से पलासिया तक पिलर पर और फिर पलासिया के आगे टीआई माल से यह अंडरग्राउंड होना शुरू हो जाएगी और हाईकोर्ट आते-आते पूरी तरह अंडरग्राउंड होकर एयरपोर्ट की ओर जाएगी।
अब बैठक के बाद यह बोले मंत्री विजयवर्गीय
बुधवार को इंदौर में मेट्रो को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक ली। इसमें फिर वही बात उठी, कुछ लोग इसे पलासिया से ही अंडरग्राउंड लेने की बात कह रहे थे तो कुछ लोगों ने एमजी रोड पर पिलर पर ही मेट्रो ले जाने की बात कही। वहीं पुराना सुझाव फिर आया कि इसे एग्रीकल्चर कॉलेज वाले रूट से एमवाय की ओर लाना चाहिए और एमजी रोड को नहीं छेड़ा जाए। मंत्री विजयवर्गीय ने बुधवार को एमजी रोड पर मेट्रो के रूट का निरीक्षण भी किया। इसके बाद कहा कि- एमजी रोड पर हम मेट्रो अंडर ग्राउंड नहीं चाहते हैं। यह शहरवासियों पर बोझ नहीं बल्कि उपयोगी होना चाहिए।
अंडरग्राउंड हुई तो एमजी रोड खराब हो जाएगी
उन्होंने कहा कि मेट्रो लाइन अंडर ग्राउंड हुई तो इससे एमजी रोड खराब हो जाएगी। एमजी रोड से मेट्रो के अंडर ग्राउंड जाने से मुक्ति चाहते हैं। इस पर तीन-चार विकल्प थे, इस पर मेट्रो की टीम और हमारे एक्सपर्ट बैठक करेंगे। फिर एक सप्ताह बाद बैठक करेंगे और शहर के लिए बेहतर विकल्प चुनेंगे।
पहले अधिकारियों ने गलत जानकार दी
विजयवर्गीय ने कहा कि पहले जब मेट्रो को लेकर अधिकारियों ने बैठक ली थी तो जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी दी गई। अब ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा जो शहर हित में ना हो। लेकिन उधर केंद्र सरकार पहले ही मेट्रो रूट और स्टेशन का नोटिफिकेशन कर चुकी है। इसके चलते इसमें बदलाव की गुंजाइश कम है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन पहले ही अंडर ग्राउंड रुट के लिए निर्माण कंपनी तय कर चुका।
टिकट रेट ज्यादा होने की ओर इशारा
मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो के कामर्शियल रन को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि घाटा लेकर हम मेट्रो नहीं चलाएंगे। इससे संकेत जाता है कि टिकट के दाम बहुत अधिक रियायत वाले नहीं होने वाले हैं। मंत्री ने कहा कि विधिवत प्लानिंग के साथ मेट्रो शुरू किया जाएगा। इसमें जल्दबाजी में नहीं हैं। अभी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.90 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो रेल चलाने की तैयारी कर रहा है।
thesootr links