इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डीन की कुर्सी का किस्सा चल ही रहा है और अब रैगिंग का नया दाग लग गया। जूनियर छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर सीनियर्स पर रैगिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और साफ कहा गया है कि यदि कहीं पर रावण की लंका है तो वह मेडिकल कॉलेज का ब्वॉयज हॉस्टल है। बताया जा रहा है कि साल 2024 बैच के जूनियर छात्रों ने यह संदेश डाले हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/mgm-2.jpeg)
सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
/sootr/media/media_files/2024/12/18/mgm-4.jpeg)
सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला गया है कि- यह बात केवल सुबह 9 से 4 बजे तक कॉलेज की नहीं है। शाम चार से रात 10 बजे तक हमें फील्ड पर खड़ा रखा जाता है। फिर रात 10 बजे खाने की छूट मिलती है और फिर साढ़े दस बजे हमें रूफटॉप पर जाना होता है। जहां सीनियर नशा उतरने तक सुबह पांच-छह बजे तक हमें सिर पर और जहां इच्छा होती है मारते हैं। मुझे मेरे मम्मी-पापा ने भी इतना हाथ नहीं लगया, फिर दो-तीन घंटे सोकर हम कॉलेज जाते हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/mgm-3.jpeg)
30 छात्र छोड़ चुके हॉस्टल
/sootr/media/media_files/2024/12/18/mgm-1.jpeg)
बताया जा रहा है कि इन ज्यादती से परेशान होकर 30 छात्र हॉस्टल छोड़ चुके हैं। उधर कॉलेज मैनेजमेंट को इसकी सुध ही नहीं है और वह लगातार घटनाओं से इनकार कर रहा है। इंडियन डॉक्टर नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री और मप्र के सीएम मोहन यादव को इसे लेकर शिकायत की गई है। लेकिन फिलहाल कोई सामने आने को तैयार नहीं है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें