क्राइम ब्रांच ने इंदौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के डेल क्रेडल एजेंट से 10 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को ही नर्मदा एक्सट्रूशंस लिमिटेड के दो संचालकों प्रवीण मित्तल और उनके पुत्र प्रणव मित्तल को गिरफ्तार किया था। वहीं, प्रवीण का दूसरा बेटा वरुण की तलाश जारी है, वह फरार है। अब मित्तल परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, बैंक ने उन पर 95 करोड़ की रिकवरी के लिए कुर्की निकाल दी है।
बैंक ने यह निकाली कुर्की
/sootr/media/post_attachments/9a50e5b6-d35.png)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह कुर्की नोटिस जारी किया गया है। इसमें मित्तल की कंपनी मेसर्स नर्मदा एक्स्ट्रूशन्स लिमिटेड पर 95 करोड़ 31 लाख 92 हजार की रिकवरी निकाली गई है। इसके लिए संपत्तियों की कुर्की की जा रही है। विविध संपत्तियों में कंपनी मेसर्स नर्मदा जहां कर्जदार है, वहीं गारंटी जमानतदार में प्रवीण मित्तल पिता ओमप्रकाश, वरूण पिता प्रवीण मित्तल, वंदना पत्नी प्रवीण मित्तल, प्रणव पिता प्रवीण मित्तल आदि शामिल हैं।
-
संपत्तियों में शीलनाथ कैंप में 2100 वर्गफीट भूमि व भवन।
-
प्लाट 71 इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 1 पीथमपुर धार की फैक्ट्री 9290 वर्गमीटर की।
-
प्लाट 73 की फैक्ट्री 3466 वर्गमीटर की।
-
प्लाट 74 की फैक्ट्री एरिया, प्लाट 84 का प्लाट एरिया, प्लाट 85 का भी।
-
साथ ही कंपनी की संपूर्ण प्लांट व मशीनरी इन प्लाट पर लगी फैक्ट्री की।
-
सर्वे नंबर 482 राउ रेलवे स्टेशन की ढाई एकड़ जमीन, जिसके मालिक मेसर्स रामविलास इंडस्ट्रीज हैं।
यह है पूरा विवाद
जेबीबी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिषभ सचदेवा, निवासी मीरा कुंज पलासिया, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, नर्मदा एक्सट्रूशंस के संचालकों प्रवीण मित्तल, प्रणव मित्तल और वरुण मित्तल ने रिलायंस से मंगवाया गया करोड़ों का कच्चा माल तो ले लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। क्राइम ब्रांच ने रिषभ की शिकायत पर तीनों संचालकों के खिलाफ 10.94 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने प्रवीण और प्रणव मित्तल को हिरासत में ले लिया, जबकि तीसरा आरोपी वरुण मित्तल फरार है।
यह है पूरा मामला?
रिषभ सचदेवा रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स डिवीजन के लिए डेल क्रेडल एजेंट के तौर पर कार्य करते हैं। वे ग्राहकों को पॉलीक्रोन और पॉली-यान जैसे कच्चे माल की आपूर्ति कराते हैं। वर्ष 2021 से उन्होंने मित्तल बंधुओं को भारी मात्रा में यह माल सप्लाई किया, जिसका भुगतान उन्होंने पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर दिया था। लेकिन नर्मदा एक्सट्रूशंस लिमिटेड की ओर से उन्हें भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते रिषभ को ब्याज सहित आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शर्तों का उल्लंघन कर धोखाधड़ी की
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मित्तल बंधुओं ने रिलायंस की निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करते हुए यह धोखाधड़ी की। क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
इंदौर के उद्योगपति | इंदौर क्राइम ब्रांच | इंदौर क्राइम ब्रांच में बड़ी कार्रवाई | MP News | Indore News