INDORE. मध्यप्रदेश की राजनीति और खेल प्रशासकीय जगत में एक बार फिर इंदौर का डंका बजा है। इंदौर के प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ (एमपीओए) का संरक्षक नियुक्त किया गया। वहीं, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 2 के विधायक रमेश मेंदोला को लगातार पांचवीं बार मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ (एमपीओए) का अध्यक्ष चुना गया है।
पूर्व विधायक जीतू जिराती को एक बार फिर कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह निर्णय जबलपुर में आयोजित एमपीओए की वार्षिक सामान्य सभा (AGM) के दौरान लिया गया, जिसमें सभी शीर्ष पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया। सीएम यादव पूर्व में एमपीओए के उपाध्यक्ष पद पर थे।
पूरी कार्यकारिणी दोबारा नियुक्त
सोमवार सुबह जबलपुर के एक निजी होटल में आयोजित वार्षिक बैठक की शुरुआत मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ (एमपीओए) की पिछली बैठकों के एजेंडों की समीक्षा से हुई। इसके पश्चात 29 सदस्यीय कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष जीतू जिराती सहित सभी पूर्व पदाधिकारी यथावत रखे गए हैं। कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 6 संयुक्त सचिव और अन्य कार्यकारी सदस्य शामिल हैं।
चार वर्षों का कार्यकाल, 80 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस नई कार्यकारिणी का कार्यकाल अगले चार वर्षों के लिए होगा। चुनाव प्रक्रिया भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें आईओए के पर्यवेक्षक नामदेव एस. श्रीगांवकर और चुनाव अधिकारी हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एचपी सिंह की मौजूदगी रही। बताया गया कि बैठक में 33 राज्य स्तरीय खेल संघों और 14 जिला ओलंपिक संघों के 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। चुनाव में कोई विरोध सामने नहीं आया, जिससे सभी पदों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।
क्यों है यह नियुक्ति अहम?
रमेश मेंदोला की पांचवीं बार नियुक्ति खेल संघ में उनके प्रभाव और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है। उनके पिछले कार्यकालों में राज्य के खेल ढांचे को मजबूत करने, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय स्तर पर एमपी की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई पहलें की गई थीं। अब देखना होगा कि नई कार्यकारिणी अपने अगले चार सालों के कार्यकाल में राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रतिभा विकास को किस दिशा में ले जाती है। MP News
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩