इंदौर में नवरात्रि की नवमी को होटल ग्रैंड शेरेटन (Hotel Grand Sheraton) में 'डांडिया सोरी' का आयोजन की तैयारी थी। भारी- भरकम फीस के साथ कार्यक्रम में शराब परोसने की तैयारी भी थी, लेकिन आपत्ति आने के बाद कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल होटल ग्रैंड शेरेटन में नवमी पर डांडिया कार्यक्रम की तैयारी थी। कार्यक्रम के आयोजक ललित जोशी और भारती पाठक थे। इसमें 3,500 और 2,500 रुपए की एंट्री फीस रखी गई थी। आयोजन के पोस्टर में शराब सर्व करने की बात का भी उल्लेख था। इस कार्यक्रम के प्रमुख स्पॉन्सर्स में आनंद ज्वेलर्स और ऑडी इंदौर शामिल थे। जानकारी मिलने पर रुद्राक्ष गोलू शुक्ला ने आपत्ति जताई। जिसके बाद आनंद ज्वेलर्स (Anand Jewelers), ऑडी इंदौर (Audi Indore), और आनंत सरिया (Anant Sariya) जैसे स्पॉन्सर्स का नवरात्रि कार्यक्रम रद्द हो गया।
आनंद ज्वेलर्स था मुख्य आयोजक
इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर आनंद ज्वेलर्स के गौरव आनंद थे, जिनका नाम हुरून रिच लिस्ट में शामिल हुआ है। वह ज्वेलरी मार्केट में बड़ी पकड़ रखते हैं और मार्केटिंग पर जमकर खर्च करते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक