/sootr/media/media_files/2025/08/20/indore-mp-sumitra-mahajan-apologizes-kanh-saraswati-river-pollution-2025-08-20-10-54-17.jpg)
इंदौर में 30 साल (1989 से 2019) तक लगातार आठ बार सांसद रहीं, एक बार लोकसभा स्पीकर जैसे पद पर पहुंचीं सुमित्रा महाजन (ताई) ने अब सार्वजनिक माफी मांगी है। यह माफी उन्होंने कान्ह-सरस्वती नदी के साफ नहीं होने और उनकी दुर्दशा पर मांगी है।
यह बोलीं महाजन-
महाजन ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईईटी सभागृह में हुए प्रकृति संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि- आज जो नदियों का स्वरूप हो गया है, इसके लिए हमारी पीढ़ी को जिम्मेदार मानूंगी। हम माफी मांगते हैं, इसका बिगाड़ हमने किया।
सिंहस्थ आने वाला है और यह तय किया गया कि कान्ह नदी का पानी क्षिप्रा में नहीं मिल सकता है क्योंकि इतना प्रदूषित है, इसलिए इसका पानी पाइप से चेंबर में छोड़ेंगे। हमने कान्ह-सरस्वती नदी की दुर्दशा कर दी है। यह जलधारा इंदौर की पहचान थी।
यह हम सभी की जिम्मेदारी थी कि इसे बचाते। हमारे लिए यह शर्मनाक है। हम माफी मांगते हैं। अच्छा करने का प्रयास करेंगे। इस आयोजन में पद्मश्री डॉ. एपी सेलवम, डॉ. श्यामसुंदर पालीवाल, जनक पलटा, महेश शर्मा, चिंतक केएन गोविंदाचार्य, पीएस पी. नरहरि व अन्य मौजूद थे।
1200 करोड़ से ज्यादा खर्च, सत्ता में लगातार बीजेपी
महाजन खुद इंदौर में लगातार 30 साल सांसद रहीं और स्पीकर जैसे पद पर पहुंचीं। बीजेपी साल 2003 से (15 माह छोड़कर) अभी तक लगातार सत्ता में बनी हुई है। कान्ह-सरस्वती पर 1200 करोड़ से ज्यादा सफाई के नाम पर खर्च हो चुके हैं। नाला टेपिंग जैसी योजनाओं पर काम हो चुका है जिसमें जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। एसटीपी पर करोड़ों लगे हुए हैं। नमामि गंगे में भी भारी राशि मिली है। इसके बाद भी कान्ह-सरस्वती का शुद्धिकरण अभियान नेताओं की कम इच्छाशक्ति और सिस्टम के भ्रष्टाचार में बुरी तरह फेल हो चुका है। यहां एक मंत्री ने तो नाव चलाने तक की घोषणा कर दी थी। साफई कागजों पर धरी रह गई। कई बार अतिक्रमण चिन्हित हुए लेकिन फिर नेताओं के दबाव में इसे हटाने से रोक दिया गया, कारण वोट बैंक शिफ्ट हो जाएगा।
सुमित्रा महाजन ने क्यों मांगी माफी शॉर्ट में समझें
| |
अब सवाल इस माफी का क्या करें
अब इंदौर के पर्यावरण प्रेमी और आमजन इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि सब कुछ तो ताई आपकी पार्टी के सत्ता राज में हुआ, आपको लगातार जिताया, पार्टी को लगातार सत्ता दी, फिर केंद्र में भी दी, लेकिन हाल वहीं ढाक के तीन पात। हर सिंहस्थ के पहले यही बात होती है क्षिप्रा साफ नहीं है और कारण है कान्ह-सरस्वती नदी। आप ही बताएं-ताई आपकी इस माफी का अब क्या करें।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
ताई सुमित्रा महाजन | सुमित्रा महाजन ने जताई नाराजगी | कान्ह नदी की सफाई | इंदौर की कान्ह नदी | Mp latest news | Indore Latest News