/sootr/media/media_files/2024/12/15/1dETbWJ9E8KurOUO27t6.jpg)
इंदौर नगर निगम ने अपने बीजेपी पार्षद के खिलाफ ही धमकाने की गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया है। यह केस निगमकर्मी ने ही दर्ज कराया है। वार्ड 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 9 के हर्षित लोधी को धमकाया था। इसी आरोप में लोधी ने वर्मा पर तुकोगंज थाने में केस दर्ज करा दिया है। इस केस दर्ज कराने से महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सख्त संदेश दिया है कि निगम कर्मियों के साथ गलत व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा चाहे कोई भी हो।
इन धाराओं में हुआ केस
वर्मा के खिलाफ लोधी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 308(2) व 351(2) के तहत केस दर्ज हुआ है, जिसमें दबाव बनाने, डराने, धमकाने का मामला बनता है।
अवैध काम के लिए मांग रहे थे जेसीबी-डंपर
लोधी ने शिकायत में बताया है कि पार्षद लोधी अपने अवैध काम के लिए जेसीबी और डंपर मांग रहे थे, लेकिन मना किया तो उन्होंने गालियां दी और धमकाया। यह घटना 13 दिसंबर को हुई। मेरे फोन पर उन्होंने जमकर धमकाया और अवैध काम के लिए गाड़ियां देने का दबाव बनाया था। मुझे देख लेने की धमकी दी गई और गंदी गालियां दी। इससे मैं काफी आहत हुआ हूं।
ऑडियो भी सामने आया था
वर्मा द्वारा लोधी को धमकाने के मामले में शनिवार को इस घटना का ऑडियो भी उन्होंने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था। जानकारी के अनुसार वर्मा के साथ लोधी की चर्चा पहले सामान्य थी और फिर उन्होंने दो दिन के लिए जेसीबी और डंपर देने के लिए कहा। जिस पर लोधी ने कहा वह नहीं दे सकेंगे। इस पर वर्मा भड़क गए और कहा कि पता है तुम क्या करते हो आकर सभी रिकार्ड चेक करूंगा। इस पर लोधी ने कहा कि कभी भी चेक कर लीजिए। इसके बाद वर्मा जमकर भड़क गए और लोधी को धमकियां दी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक