संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर में मनीषपुरी से रिंग रोड की सड़क को लेकर एक बार फिर पूर्व स्पीकर और सांसद सुमित्रा महाजन के करीबी अशोक डागा रहवासियों के निशाने पर आ गए हैं। सेंचुरी स्टेट, हर्ष नगर, टेलीफोन नगर के रहवासियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर डागा के साथ इंदौर नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
रहवासी बोले निगम अधिकारी सुनने को तैयार नहीं, पूरा खेल चल रहा
रहवासियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के आदेश से यह रोड बनना थी, इसके लिए पूर्व निगमायुक्त प्रतिभा पाल के समय सभी कब्जे हटे, 105 पेड़ काटे गए, रोड एलाइमेंट तय हुआ। लेकिन उनके जाने के बाद और सिटी इंजीनियर अशोक राठौर के वीआरएस के बाद उनकी जगह आए अधिकारियों ने यहां खेल शुरू कर दिया। रोड एलायमेंट ही बदल दिया गया है। खासकर सिटी इंजीनियर अनूप गोयल की रूचि रोड बनाने की जगह इसमें है कि कैसे डागा का बंगला बचाया जाए ?
कुक्की, जानकीलाल सभी कर रहे कब्जे
रहवासी महेंद्र सिंह जादौन, रामलखन दिवेदी, शरद शुक्ला और अन्य ने कहा कि कल भी यहां पर अपर आयुक्त सिद्दार्थ जैन, गोयल के साथ कई अधिकारी, कर्मचारी आए और कहा कि जो भी रोड का विरोध करेगा, उसे थाने में बंद करा देंगे। रोड का पूरा एलायमेंट बदलकर गड़बड़ की जा रही है। जानलीलाल ने रोड के ऊपर दस फीट कब्जा कर लिया तो कुलभूषण कुक्की ने भी रोड पर बाउंड्रीवाल खींच ली है। यह सभी डागा के शह पर किया जा रहा है। हम पीएम, सीएम से लेकर नगर निगम को पत्र लिखकर थक चुके हैं।
महाजन के कारण कोई बीजेपी नेता कुछ नहीं कर रहा
रहवासियों ने आरोप लगाए कि क्योंकि महाजन के करीबी हैं डागा, इसलिए स्थानीय पार्षद मुद्रा शास्त्री हो या कोई दूसरा बीजेपी नेता कोई भी कुछ नहीं बोलता है। अब हम लोग थक चुके हैं और निगम की इस मनमानी को लेकर कोर्ट में अवमानना का केस लगा रहे हैं।