संभल कर मनाएं न्यू ईयर, 31 को पुलिस और आबकारी विभाग की रहेंगी नजरें

नए साल के जश्न में शराब पार्टियों को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। खासतौर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी जगह बिना मंजूरी और वैध लाइसेंस के कोई भी आयोजन न हो।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-new-year-alcohol-party-precautions-excise-department

नए साल में शराब पार्टियों को लेकर पुलिस अलर्ट। Photograph: (Indore)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में 31 दिसंबर की रात को हुड़गंद और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग अभी से अलर्ट मोड पर आ गया है। शराब पार्टियों को लेकर बुकिंग हो रही है। इस पर विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है, कि बिना मंजूरी और वैध लाइसेंस के कहीं भी कोई आयोजन नहीं हो। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कलेक्टर के आदेश पर रखी जा रही नजर

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे को दिए गए निर्देश के बाद आबकारी विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है। जिन भी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और रिसोर्ट में नए साल की शराब पार्टी के लिए बुकिंग की जा रही है, ऐसे स्थान आबकारी विभाग द्वारा अपने विभिन्न माध्यमो/सोशल मीडिया के द्वारा चिह्नित किए जा रहे हैं। साथ ही आयोजकों से कहा जा रहा है कि नए साल को लेकर उन्हें शराब पार्टी का आयोजन करना है तो इसको लेकर एक दिन का आबकारी विभाग से आकस्मिक लाइसेंस अनिवार्य रूप लेना होगा। बगैर लाइसेंस के कहीं भी शराब पार्टी नहीं होगी। अगर बगैर लाइसेंस के पार्टी कराई गई तो आयोजकों के साथ ही पार्टियों में शराब पीने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन का लाइसेंस देता है विभाग

किसी भी सेलिब्रेशन पार्टी में अधिकृत रूप से शराब परोसने और सेवन के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस लेकर चिन्हित जगहों पर तय अवधि में शराब पार्टी कराई जा सकती है। निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा कर लाइसेंस ले सकते हैं। पुलिस द्वारा भी चेक प्वाइंट बनाकर पहले से ही पूरे शहर में चेकिंग जारी है। यह न्यू ईयर के दिन भी रहेगी।

रात साढ़े ग्यारह बजे शराब पार्टी बंद

नए साल की सेलिब्रेशन पार्टी 31 दिसंबर को शाम से ही शुरू हो जाती हैं। बार लाइसेंस और आकस्मिक रूप से जारी लाइसेंस में शराब परोसने का अंतिम समय रात्रि 11:30 बजे का है। 12 बजे तक उपभोग का समय है। इसे लेकर सभी को चेता दिया गया है कि समय का ध्यान रखें।

बार और पब की मॉनीटरिंग जारी

विभाग द्वारा पूर्व से ही पब और बार  की मॉनिटरिंग एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जा रही है। इस दिन भी कंट्रोल रूम पर विशेष टीम के माध्यम से इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी और जो आकस्मिक लाइसेंस जारी होंगे वहां पर भी 12 बजे बाद शराब का सेवन न हो, इसके लिए विभाग की विभिन्न टीमें शहर में सघन गश्त करेंगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

नए साल पर शराब पार्टी शराब पार्टी लाइसेंस आकस्मिक लाइसेंस Indore News इंदौर आबकारी विभाग इंदौर पुलिस इंदौर न्यूज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह