/sootr/media/media_files/2024/11/12/AFNyBjMTtAq0H8Tgx9dv.jpg)
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत इस सप्ताह इंदौर खंडपीठ में सुनवाई कर रहे हैं। वह सोमवार को डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पर पहुंचे थे। लेकिन वहां कुछ ऐसे हालात बने कि वह अधिकारियों पर नाराज हुए।
इस तरह पहनने पड़े जूते
कैत सोमवार शाम को स्मारक पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब को नमन किया और अस्थि कलश हाल में प्रार्थना की। उन्होंने हॉल में बाबा साहब की फोटो, म्यूरल भी देखे। लेकिन स्मारक के बाहर अंधेरा पसरा हुआ था। वह जब जूते पहनने लगे तो काफी अंधेरा था, तब कुछ अधिकारियों ने मोबाइल की टार्च जलाकर रोशनी की और तब वह जूते पहन सके।
Chief Justice सुरेश कैत के आदेश पर इधर से उधर किए गए MP के 12 जज
अधिकारियों को लगाई फटकार
इस व्यवस्था से चीफ जस्टिस कैत नाराज हुए, उन्होंने अधिकारियों को बुलाया और जमकर फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की व्यवस्था है यहां पर? अंधेरा छाया हुआ और लाइट की भी व्यवस्था नहीं है। बताया जा रहा है कि आंबेडकर स्मारक पर लाइट तो थी लेकिन एक फेज बंद था जिससे स्मारक के मार्ग, बगीचे व परिसर के पास अंधेरा पसरा हुआ था। इन व्यवस्थाओं पर चीफ जस्टिस ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं और माकूल करने के आदेश दिए। इस दौरान महू एसडीए सीएस हुड्डा, एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी, तहसीलदार विवेक सोनी, टीआई महू संजय दिवेदी व अन्य मौजूद थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक