HC के चीफ जस्टिस कैत को जब मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पहनने पड़े जूते

मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत सोमवार शाम को स्मारक पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब को नमन किया और अस्थि कलश हाल में प्रार्थना की।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
चीफ जस्टिस को  ऐसे पहनना पड़े जूते
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत इस सप्ताह इंदौर खंडपीठ में सुनवाई कर रहे हैं। वह सोमवार को डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पर पहुंचे थे। लेकिन वहां कुछ ऐसे हालात बने कि वह अधिकारियों पर नाराज हुए।

इस तरह पहनने पड़े जूते

THESOOTR

कैत सोमवार शाम को स्मारक पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब को नमन किया और अस्थि कलश हाल में प्रार्थना की। उन्होंने हॉल में बाबा साहब की फोटो, म्यूरल भी देखे। लेकिन स्मारक के बाहर अंधेरा पसरा हुआ था। वह जब जूते पहनने लगे तो काफी अंधेरा था, तब कुछ अधिकारियों ने मोबाइल की टार्च जलाकर रोशनी की और तब वह जूते पहन सके।

Chief Justice सुरेश कैत के आदेश पर इधर से उधर किए गए MP के 12 जज

अधिकारियों को लगाई फटकार

इस व्यवस्था से चीफ जस्टिस कैत नाराज हुए, उन्होंने अधिकारियों को बुलाया और जमकर फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की व्यवस्था है यहां पर? अंधेरा छाया हुआ और लाइट की भी व्यवस्था नहीं है। बताया जा रहा है कि आंबेडकर स्मारक पर लाइट तो थी लेकिन एक फेज बंद था जिससे स्मारक के मार्ग, बगीचे व परिसर के पास अंधेरा पसरा हुआ था। इन व्यवस्थाओं पर चीफ जस्टिस ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं और माकूल करने के आदेश दिए। इस दौरान महू एसडीए सीएस हुड्‌डा, एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी, तहसीलदार विवेक सोनी, टीआई महू संजय दिवेदी व अन्य मौजूद थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News MP High Court MP High Court News जस्टिस सुरेश कुमार कैत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत