इंदौर में नोटा पर नौटंकी जारी, विजयवर्गीय बोले पटवारी लोटा लेकर जाएंगे पर्वत पर, ताई बोली क्या होता है नोटा?

कांग्रस ने कई जगह पर नोटा को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर टेबल लगाई। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन टेबल को हटवा दिया। इस पर शहर अध्यक्ष सुरजीत ने कहा कि यह गलत है, जब विकल्प ही चुनाव आयोग ने दिया है तो फिर हम नोटा का प्रचार क्यों नहीं कर सकते हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
2024-05-13T124300.189.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE. मध्य प्रदेश के चौथे चरण ( fourth phase ) में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है और इसमें कांग्रेस प्रत्याशी विहीन इंदौर में सबसे कम वोटिंग चल रही है। वहीं सुबह से ही इंदौर में नोटा को लेकर नेताओं के बयान जारी है, पूरी तरह से नोटा पर नौटंकी जारी है।

क्या बोले नेता ?

पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन- ताई के रूप में पहचान रखने वाली महाजन ने कहा कि नोटा क्या होता है? उन्होंने कहा कि इसका क्या प्रभाव होगा यह तो चुनाव रिजल्ट से ही पता चलेगा। लेकिन बीजेपी के लिए अच्छे नतीजे आएंगे और भारी मत से लालवानी जीतेंगे। इंदौर की जनता जागरूक है और लोगों को सकारात्मक रहना चाहिए।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय- मंत्री विजयवर्गीय ने कहा चार जून को रिजल्ट आने दीजिए, नोटा की बात करने वाले जीतू पटवारी लोटा लेकर कहीं पर्वत या कहीं और चले जाएंगे। मप्र की पूरी 29 सीट जीतेंगे। 

जीतू पटवारी प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस- बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है और लोग नोटा को वोट देकर इसका जवाब देगी। 

मंत्री तुलसी सिलावट- नोटा का कोई औचित्य नहीं है। 

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा-  बाहुबलियों ने कांग्रेस का प्रत्याशी ले लिया, उन्हें अब जनता नोटा पर वोट डालकर बाहुबलियों को जवाब देगी कि बाहुबली आप नहीं जनता है। नोटा का जब विक्लप है तो फिर क्यों वोट नहीं दे सकते हैं। 

नोटा को लेकर कांग्रेस की टेबल लगी, पुलिस ने हटवाई

उधर कांग्रस ने कई जगह पर नोटा को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर टेबल लगाई। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन टेबल को हटवा दिया। इस पर शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्‌ढा ने कहा कि यह गलत है, जब विकल्प ही चुनाव आयोग ने दिया है तो फिर हम नोटा का प्रचार क्यों नहीं कर सकते हैं, हमे रेडियो लेकर ऑटो रिक्शा कहीं पर भी नोटा के प्रचार की मंजूरी नहीं दी गई। कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमने टेबल लगाई थी लेकिन टीआई ने आकर इसे हटवा दिया। उधर कांग्रेस प्रवक्ता गिरीश जोशी ने काले कपड़े पहनकर इसे काला दिवस बताते हुए नोटा का प्रचार किया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा मंत्री तुलसी सिलावट पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन fourth phase नोटा पर नौटंकी जीतू पटवारी प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस