/sootr/media/media_files/ew7yOtwqX8WvH9lzJ1xt.jpg)
INDORE : इंदौर में दसवीं के दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही नाबालिग दोस्त का न्यूड वीडियो बना लिया। कुछ दिन पहले इसे वायरल भी कर दिया। इसके बाद यह पिता को मिला। मामला अब थाने पहुंच गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी छात्रों के पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इन सभी धाराओं में केस दर्ज
आरोपी दोनों छात्रों पर जुवेनाइल एक्ट, आईटी एक्ट और साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। इन धाराओं में केस दर्ज होने के बाद तेजाजीनगर पुलिस ने आरोपी छात्रों और उनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ भी की। दोनों को नोटिस जारी कर दिए हैं।
मार्च माह में बनाया था वीडियो
तेजाजी नगर पुलिस टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि पीड़ित दसवीं क्लास का छात्र है। पिता को जब यह वीडियो मिला तो उसने बच्चे से पूछताछ की। बच्चे ने बताया कि मामला 20 मार्च का है। वह लिंबोदी में टर्फ था, तब दो दोस्तों ने पकड़ा और तीसरे ने वीडियो बना लिया। कुछ दिन पहले इसमें किसी ने उसे कुछ ग्रुप पर वायरल कर दिया। इसके बाद यह मामला पिता के संज्ञान में आया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक