New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
Indore : बारिश से इंदौर की डामर की सड़कों की जो हालत इस बार हुई और उससे रहवासियों के बीच जो फजीहत हुई, इसके बाद अब इंदौर नगर निगम डामर की सड़कों से तौबा करने जा रहा है। नवाचार के लिए पहचान रखने वाले इंदौर निगम ने अब इन सड़कों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर मजबूत व्हाइट टॉपिंग सड़क बनाने का फैसला लिया है। यह प्रदेश में पहला नगर निगम बना है जो इस तरह की सड़क बनाना प्रारंभ कर रहा।
हो गई शुरुआत इस सड़क से
सोमवार 18 नवंबर को डेंटल कॉलेज चौराहा से एबी रोड इसका शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा किया गया, जो व्हाइट टॉपिंग से बनेगी। इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर स्थानीय पार्षद पंखुड़ी डोसी सहित निगम के अधिकारी अभय राजनगांवकर,डी आर लोधी,राजेंद्र गरोठिया भी उपस्थित रहे।
यह बोले महापौर
सड़क कार्य शुभारम्भ के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि बहुत खुशी है कि प्रदेश का पहला शहर इंदौर पहली नगर निगम इंदौर बन रहा है जो प्रदेश में पहली बार व्हाइट टॉपिंग सड़क बनाने का काम शुरु कर रहे हैं। इस विधि से इस सड़क को बनाने के लिए दीपावली के पूर्व इसका भूमि पूजन किया गया था वहीं दीपावली के बाद सोमवार को इसका कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसलिए उठाया ये कदम
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर की वह सारी सड़क जो डामर की थी जिस पर हर बार पेंच वर्क करना पड़ता था मेंटेनेंस करना पड़ता था, अब यदि यह मॉडल सफल होगा तो उस आधार पर शहर की सभी डामर की सड़कों को व्हाइट टॉपिंग तकनीक से रिप्लेस करेंगे, ताकि शहर की सड़कें अगले 20 से 50 साल तक मेंटेनेंस फ्री रहे।
इस तरह बनती है यह
व्हाइट टापिंग सीमेंट कंक्रीट तकनीक में मिलिंग मशीन की मदद से पुरानी डामर की सड़क की ऊपरी परत स्क्रैप कर कंक्रीट का मोटा लेप किया जाता है। इससे समय और संसाधनों की बचत होती है। व्हाइट टापिंग सीमेंट कंक्रीट तकनीक में एम-40 ग्रेड सीमेंट कांक्रीट में फाइबर बुरादा भी उपयोग किया जाता है। इससे बनी सड़क कुछ ही घंटों में सड़क पर बिना यातायात अवरुद्ध किए ही प्रयोग की जा सकती है।
साथ ही एक और टेस्ट जिसमें नई सड़क को पुरानी सड़क से मिलाने का काम नई तकनीक से किया था, जिससे सड़कों की स्ट्रेंथ बनी रहेगी, भविष्य में हमको 25 दिन तक तरी कर के सड़क मजबूती के लिए रुकना नहीं पड़ेगा,अगर आवश्यकता पड़े की आज सड़क बना कर कल उसका उपयोग करना हैं तो वो तकनीक भी इंदौर में ले आए है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि देश में और मध्य प्रदेश में इंदौर रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में लगातार नवाचार करता है,जितनी भी हमारी सड़कें 10 प्रतिशत डामर की है,जो साल किसी ने किसी कारण से टूट जाती है जिसके बाद उस पर बेच वर्क करना पड़ता है, हम सभी को फेस वाइज ठीक करेंगे।
साथ ही एक और टेस्ट जिसमें नई सड़क को पुरानी सड़क से मिलाने का काम नई तकनीक से किया था, जिससे सड़कों की स्ट्रेंथ बनी रहेगी, भविष्य में हमको 25 दिन तक तरी कर के सड़क मजबूती के लिए रुकना नहीं पड़ेगा,अगर आवश्यकता पड़े की आज सड़क बना कर कल उसका उपयोग करना हैं तो वो तकनीक भी इंदौर में ले आए है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि देश में और मध्य प्रदेश में इंदौर रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में लगातार नवाचार करता है,जितनी भी हमारी सड़कें 10 प्रतिशत डामर की है,जो साल किसी ने किसी कारण से टूट जाती है जिसके बाद उस पर बेच वर्क करना पड़ता है, हम सभी को फेस वाइज ठीक करेंगे।