INDORE : इंदौर के साथ ही मप्र के सबसे बड़े मॉल संचालक पिंटू छाबड़ा के सुपर कॉरिडोर इंदौर के अहम प्रोजेक्ट को रेरा ने झटका दे दिया है। यह प्रोजेक्ट उनके बेटे करण सिंह छाबड़ा और रिचा छाबड़ा की डायेरक्टरशिप वाली कंपनी सेंचुरी 21 ऑफिस स्पेस प्रालि के द्वारा लॉन्च किया गया है।
रेरा ने यह बताए कारण
सुपर कॉरिडोर पर स्कीम 139 के भूखंड 33 के कुल 5400 वर्गमीटर एरिया में इसे लाया जा रहा है। इसे सी 21 पैराडाइज नाम दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने रेरा में आवेदन दिया था। रेरा ने आवेदन में करीब दस खामियां पाई और कंपनी को नोटिस दिया। नोटिस पर कंपनी के अधिवक्ता और सीएफओ ने जवाब दाखिल किया लेकिन रेरा को उचित नहीं लगे। इसके बाद रेरा अध्यक्ष एपी श्रीवास्तव और सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत ने इस संबंध में आदेश जारी कर आवेदन खारिज कर दिया। अब इसमें 60 दिन के भीतर वह अपील दाखिल कर सकते हैं।
खारिज करने के लिए यह रहे आधार, पार्किंग बी नहीं बताई
रेरा के 6 पन्नों के आर्डर में प्रोजेक्ट खारिज करने के आधार दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि कंपनी नोटिस के बाद भी इनके जवाब नहीं दे सकी। कंपनी नहीं बता सकी कि जो आईसीआईसीआई बैंक से 2.18 करोड़ का लोन लिया इसके बदले में कौनसी संपत्ति बंधक रखी है, बीते पांच सालों के प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं दी। कॉलोनी लाइसेंस नहीं बताया, फीस पूरी नहीं भरी, इकाईयों की संख्या त्रुटिपूर्ण, बैंक खाता डिटेल प्रापर नहीं। रेरा ने बताया कि प्रोजेक्ट के पार्किंग डिटेल ही अपलोड नहीं है। ना ही यह बताया है कि प्रोजेक्ट कब शुरू होगा और कब खत्म करेंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें