इंदौर पुलिस का एक और कारनामा, हीरानगर थाने में बदमाश ने सरेंडर कर बेसबाल के साथ बनाई रील, इसी से मारपीट पर हुआ था केस

इंदौर पुलिस का खाकी का मान नहीं रखने वाले कारनामे जारी है। कुछ दिन पहले जूनी थाने में एक युवक ने घुसकर टीआई के कैबिन में वीडियो बनाया था। वहीं अब तो हद हो गई सरेंडर करने वाले बदमाशों ने ही थाने के अंदर हीरोगिरी करते हुए रील बनाकर साथियों को भेज दी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Surrender Baseball Reel
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : इंदौर पुलिस का खाकी का मान नहीं रखने वाले कारनामे जारी है। कुछ दिन पहले जूनी थाने में एक युवक ने घुसकर टीआई के कैबिन में वीडियो बनाया था। वहीं अब तो हद हो गई सरेंडर करने वाले बदमाशों ने ही थाने के अंदर हीरोगिरी करते हुए रील बनाकर साथियों को भेज दी और वायरल करा ली। हीरानगर थाने में यह हुआ, जिसमें टीआई पीएल शर्मा है। वहीं रील की बात सामने आने के बाद समाजजनों ने रविवार को बारिश में विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि पुलिस थाने में ही बदमाशों की यह हिम्मत हो रही है तो फिर यह क्या करेंगे?

यह है रील में

युवक के साथ बेसबाल से मारपीट करने पर रवि प्रजापत, युवराज गुर्जर, सुभाष यादव औऱ् जीतू यादव पर थाना हीरानगर में एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के साथ ही मारपीट की धाराओं में भी शुक्रवार दो अगस्त को ही केस दर्ज हुआ था। इसमें यह फरार थे। इसमें से रवि प्रजापत और युवराज गुर्जर खुद ही शनिवार को हीरानगर थाने में पेश हुए। लेकिन हिम्मत देखिए जिस बेसबाल से मारा था उसी के सात दोनों ने रील बनाई और इसे अपने साथियों को फारवर्ड भी कर दिया। इसके बाद यह रविवार को वायरल हो गई।

दग

यह है केस

हीरानगर थाना क्षेत्र के काशीपुर कॉलोन में रिक्शा हटाने की बात पर आरोपियों ने फरियादी अनिल कालावत औऱ् राहुल साहू के साथ मारपीट की। रवि प्रजापत ने कार से बेसबाल निकालकर अपने साथियों के साथ इन्हें मारा और जातिगत शब्दों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गालियां दी। इस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है और बदमाशों पर इस मामले में भी जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं।

हग

जूनी थाने में यह हो चुका, पुलिस के यह कारनामे

  1. इसके पहले जूनी थाने में एक युवक टीआई के कैबिन में घुस गया, खुद को डीएसपी बताया और सिगरेट पीते हुआ आराम से वीडियो बनाया और चला गया। किसी ने रोक टोक तक नहीं की।
  2. आजादनगर टीआई नीरज मीणा से पुलिस कमिशनर राकेश गुप्ता, एडिशनल पुलिस कमिशनर अमित सिंह और डीसीपी विनोद मीना एक एफआईआर भी 70 दिन में नहीं करा सके, उलटे सेटिंग के ऑडियो अलग वायरल हो गए।
  3. इसके पहले टीआई, डीसीपी के साथ ही कई पुलिसकर्मियों पर फर्जी चालान में जिला कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दें दिए।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर पुलिस एमपी हिंदी न्यूज Police Station Baseball Reel थाने में रील