/sootr/media/media_files/2025/02/05/lJVSAScfuL8K5y9RZy4i.jpg)
इंदौर पुलिस एक बार फिर पिट गई, पीटने वाला जेल प्रहरी और उसके दोस्त थे और पिटने वाला एसआई (सब इंस्पैक्टर)। सभी ने मिलकर एसआई को जमकर पीटा। यह सभी शराब पिए हुए थे। इन्होंने ना सिर्फ पीटा, बल्कि जीप में बैठाया, हाथ-पैर जुड़वाए और वायरसेल सेट छीना। बाद में एसआई को एफआईआर के लिए भी अपनी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा और 15 घंटे बाद केस दर्ज हुआ।
यह हुई घटना
बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का ड्यूटी पर थे। इसी दौरान थाप जीप में बैठे चार लोग शराब पी रहे थे। एसआई ने इन्हें रोका तो विवाद करने लगे। इसमें जेल प्रहरी जोबट जेल विकास डाबी व अन्य तीन दोस्त थे। यह सभी एसआई पर धौंस जमाने लगे कि हमे रोकेगा। फिर उनका बैच और वायरलेस सेट छीना और फिर जमकर पीटा।
फिर भी नहीं माने, जीप में बैठाया और माफी मंगवाई
डाबी और दोस्त यही नहीं रूके, उन्होंने एसआई इक्का को जीप में बैठाटा और फिर मारपीट करते हुए माफी मंगवाई। मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारियों को बुलवाया और एसआई पर वसूली के आरोप लगाए। फिर उसे छोड़ कर भाग गए।
पुलिस को ही मदद नहीं मिली
वहीं घटना दौरान इक्का ने वायरलेस पर मदद के लिए कहा लेकिन कोई मदद नहीं मिली। टीआई सियाराम गुर्जर ने बहताया कि जेल प्रहरी डाबी और एक दोस्त पकड़ाया है। एसआई की मेडिकल हुआ है और शासकीय काम में बाधा, मारपीट का केस हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक