इंदौर पुलिस SI को जेल प्रहरी और उसके दोस्तों ने पीटा, वायरलेस सेट छीना, माफी मंगवाई

इंदौर में जेल प्रहरी और उसके साथियों ने शराब पीकर एक एसआई से मारपीट की, वायरलेस सेट छीन लिया और जीप में बिठाकर माफी मंगवाई। 15 घंटे बाद मामला दर्ज हुआ।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Indore Police SI jail guard friends
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर पुलिस एक बार फिर पिट गई, पीटने वाला जेल प्रहरी और उसके दोस्त थे और पिटने वाला एसआई (सब इंस्पैक्टर)। सभी ने मिलकर एसआई को जमकर पीटा। यह सभी शराब पिए हुए थे। इन्होंने ना सिर्फ पीटा, बल्कि जीप में बैठाया, हाथ-पैर जुड़वाए और वायरसेल सेट छीना। बाद में एसआई को एफआईआर के लिए भी अपनी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा और 15 घंटे बाद केस दर्ज हुआ।

यह हुई घटना

बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का ड्यूटी पर थे। इसी दौरान थाप जीप में बैठे चार लोग शराब पी रहे थे। एसआई ने इन्हें रोका तो विवाद करने लगे। इसमें जेल प्रहरी जोबट जेल विकास डाबी व अन्य तीन दोस्त थे। यह सभी एसआई पर धौंस जमाने लगे कि हमे रोकेगा। फिर उनका बैच और वायरलेस सेट छीना और फिर जमकर पीटा।

फिर भी नहीं माने, जीप में बैठाया और माफी मंगवाई

डाबी और दोस्त यही नहीं रूके, उन्होंने एसआई इक्का को जीप में बैठाटा और फिर मारपीट करते हुए माफी मंगवाई। मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारियों को बुलवाया और एसआई पर वसूली के आरोप लगाए। फिर उसे छोड़ कर भाग गए।

पुलिस को ही मदद नहीं मिली

वहीं घटना दौरान इक्का ने वायरलेस पर मदद के लिए कहा लेकिन कोई मदद नहीं मिली। टीआई सियाराम गुर्जर ने बहताया कि जेल प्रहरी डाबी और एक दोस्त पकड़ाया है। एसआई की मेडिकल हुआ है और शासकीय काम में बाधा, मारपीट का केस हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News इंदौर पुलिस crime news एमपी हिंदी न्यूज