/sootr/media/media_files/2024/11/27/ocVlQU2R7BoyjrPrAr5w.jpg)
इंदौर में बुधवार को भंवरकुआं क्षेत्र में हिंद राष्ट्र संगठन के नाम से कई तरह के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। घरों के बाहर लगे इन पोस्टर में लिखा है कि अब गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा। वहीं भगवा-ए-हिंद का नारा दिया गया है।
बंटोगे तो कटोगे के भी पोस्टर
साथ ही एक हैं तो सेफ हैं का नारा बुलंद करते हुए इन पोस्टर में बंटोगे तो कटोगे के भी पोस्टर लगे हैं। जगह-जगह घरों में यह पोस्टर लगे हैं। साथ ही बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भी पोस्टर कार पर चस्पा किए गए हैं। जो अभी हिंदू यात्रा निकाल रहे हैं और लगातार बंटोगे तो कटोगे की बात कह रहे हैं।
बॉलीवुड को लेकर क्या बोल गए बाबा बागेश्वर, बायोपिक को लेकर कही ये बात
यह भी लिखा गया है
भंवरकुआं में इंद्रपुरी में लगे इन पोस्टर में लव जेहाद, लैंड जिहाद से बचने की भी अपील की गई है। हरी दीवार से बचने की भी बात कही गई है। इस मामले की जानकारी प्रशासन और पुलिस को की गई है और वह इसकी जांच कर रही है।
हाल ही में गजवा-ए-हिंदको लेकर हुई थी चर्चा
कुछ समय पहले कागदीपुरा मस्जिद में लगे एक पोस्टर को लेकर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और हिंदरक्षक के संयोजक एकलव्य गौड़ ने गजवा-ए-हिंद लिखकर ट्वीट किया था। इसके बाद से यह शब्द इंदौर में खासी चर्चा में आया और इस पोस्टर को निकाल भी दिया गया। अब भगवा-ए-हिंद चर्चा में आया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक