राहुल द्रविड़ के दोस्त की हार्ट अटैक से मौत, जैन धर्म परंपरा निभाने गोली नहीं खाई

इंदौर में बैडमिंटन खेलते समय अमित चेलावत को दिल का दौरा पड़ा। जैन धर्म की परंपरा के कारण उन्होंने दवा लेने से मना कर दिया और बाद में दूसरे दिल के दौरे से उनकी मृत्यु हो गई।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
 heart attack Jainism
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में दवा व्यापारी अमित चेलावत उम्र 45 साल की बुधवार 5 फरवरी की सुबह बैडमिंटन खेलने के दौरान आए हार्ट अटैक में जान चली गई। अटैक आने पर साथियों ने सीपीआर देने की कोशिश की और साथ ही उन्हें सर्बिटेट गोली भी खिलानी चाहिए, लेकिन अपने धर्म की एक परंपरा को निभाने के लिए उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया। घटना अभय प्रशाल रेसकोर्स रोड पर हुई।

इसलिए नहीं खाई दवा

साउथ तुकोगंज निवासी अमित चेलावत हर दिन की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द शुरू हुआ। वह बैठ गए और फिर बेहोशी छाने लगी, इस पर साथियों ने सीपीआर दिया। उन्हें सार्बिट्रेट टेबलेट देना चाही, इस पर अमित ने यह कहकर माना कर दिया कि जैन धर्म की परंपरा के तरहत नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ नहीं खा सकते हैं। साथियों ने जबरन दवा खिलाई तो मुंह से निकाल दी।

ये खबर भी पढ़ें...

वजन घटाने की दवाई खाने से किसान नेता की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई

फिर आया दूसरा अटैक

इसी दौरान फिर उन्हें सीने में दर्द हुआ माना जा रहा है कि वह दूसरा हार्ट अटैक था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बचा सके। वहीं परिजनों ने उनकी आंखे और स्किन डोनेट की है। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां है। अमित शेयर ब्रोकिंग का काम करते थे। वहीं उनके बड़े भाई अतुल की केमिस्ट दुकान है।

ये खबर भी पढ़ें...

शारीरिक संबंध बनाते वक्त महिला ने पड़ोसी का गला काटा, मौत से मचा हड़कंप

महाकुंभ भगदड़ पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- मरने वालों को मौत नहीं, मोक्ष मिला...

उन्हें तात्कालिक उपचार के रूप में सॉर्बिट्रेट टैबलेट देनी चाही तो अमित ने यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि वे जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते। साथियों ने जबरन दवाई दी तो दोनों बार उन्होंने मुंह से बाहर निकाल दी। इसी दौरान उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा। अमित चेलावत की आंखें और स्किन डोनेट की गई । अमित के बड़े भाई अतुल मनोहर केमिस्ट के नाम से दुकान चलाते हैं। वह पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के दोस्त हैं।

MP News Indore News Rahul Dravid मध्य प्रदेश Jainism जैन धर्म