इंदौर में बारिश से सड़कें बनीं तालाब, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, निगम की टीम उतरी सड़कों पर

इंदौर में लगातार बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं और जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक करीब एक इंच बारिश हुई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore rain update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर पर इस बार सावन रूठा हुआ था, लेकिन शुक्रवार की शाम से शनिवार दोपहर तक बारिश बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में करीब एक इंच बारिश हुई है। हालांकि बारिश के चलते स्वच्छता के सिरमौर इंदौर की फिर पुरानी बीमारी सामने आ गई और जल जमाव के चलते ट्रैफिक की हालत खराब हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी सिस्टम सक्रिय है। इसी तरह बारिश का दौर बना रहेगा। 

मुख्य मार्गों पर भरा पानी, बीआरटीएस बना तालाब

इस बारिश के चलते कलेक्टर चौराहा पर भी रोड पर पानी भर गया है, जिससे वाहनों को निकालने में परेशानी हो रही है। इन्दौर शहर के अन्य हिस्सों जैसे महू नाका चौराहा, प्रजापत नगर, द्वारकापुरी, खजराना, स्कीम 114 और खंडवा रोड की कई सर्विस रोड और बीआरटीएस में भी पानी भरा हुआ है। बीआरटीएस दोनों ओर तालाब जैसा बन गया है। महू नाका चौराहा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।  प्रजापत नगर और द्वारकापुरी सड़कों पर पानी भर गया है। इन्दौर खंडवा रोड सर्विस रोड पर पानी भरा हुआ है। शहर में सड़क बनने लेकिन इसके साथ स्टार्म लाइन नहीं होने का खामियाजा शहर हर बारिश में भुगत रहा है। 

खबर यह भी...MP Weather Alert : कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी, डैमों के गेट खोले गए, जानें आपके जिले का हाल

निगम की आरेंज आर्मी ने संभाला मैदान

उधर आपदा स्थितियों से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष संसाधनों से युक्त बनाई गई आरेंज आर्मी ने मैदान पकड़ा हुआ है। निगमायुक्त शिवम वर्मा खुद भी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस टीम द्वारा जल जमाव वाले क्षेत्रों में चेंबर खोलकर और अन्य बाधा हटाकर पानी को निकाला जा रहा है। 

ट्रैफिक पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए

वहीं कुछ वीडियो भी आए हैं जिसमें ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर भीगते हुए बरसते पानी में ट्रैफिक संभालते हुए दिख रही है। पुलिस भी जल जमाव के कारण ट्रैफिक जाम से परेशान रही। कुछ जगह सिग्नल बंद होने से समस्या आई, जिससे लंबे जाम लगे। 

खबर यह भी...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

अभी तक इतनी बारिश हुई

  • इसके पहले इंदौर में 7.9 इंच बारिश हुई थी, जो बीते सा इसी अवधि में करीब 10 इंच से कम थी। अब इस बारिश से राहत मिली है। वहीं भू अभिलेख, कलेक्टोरेट ने भी बारिश का आंकड़ा जारी किया है।
  • भू अभिलेख रिकार्ड के अनुसार इंदौर शहर में 24 घंटे में 23 मिमी बारिश हुई
  • इंदौर शहर में 1 जून से 26 जुलाई तक 216 मिमी (8.5 इंच) बारिश हो चुकी है, जबकि बीते साल इस दौरान 263.5 (10.35 इंच) मिमी बारिश हुई थी।
  • जिले में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश महू तहसील में 282.5 मिमी हुई और इसके बाद देपालपुर में 264 मिमी, इंदौर में 216 मिमी, सांवेर में 207 मिमी, हातोदा में 184 मिमी और गौतमपुरा में 109 मिमी बारिश दर्ज हुई है। औसत बारिश 210.6 मिमी (8.26 इंच) इंदौर जिले में दर्ज हुई है। 
  • वहीं बीते साल इस दौरान इंदौर जिले में 323 मिमी (12.71 इंच) बारिश हो चुकी थी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 indore rain news | indore rains | indore rain today news | इंदौर का मौसम | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज

मध्य प्रदेश न्यूज mp weather alert इंदौर का मौसम Mp latest news indore rains indore rain news indore rain today news