/sootr/media/media_files/2025/08/12/indore-news-2025-08-12-11-40-30.jpg)
आदतन अपराधी,गैंगस्टर सतीश भाऊ का करीबी और बीजेपी में शामिल राकेश पिता रमेश चंद्र कुशवाहा उर्फ पहलवान अब जुआ खेलते पकड़ाया है। कुशवाहा ने 13 जनवरी को अपने जन्मदिन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव की फोटो ही लगा मारी थी। इसके साथ ही कई बीजेपी नेताओं के फोटो भी यह आए दिन पोस्टर, बैनर में लगाकार अपना भौकाल मचाने की कोशिश करता है। इसकी करतूतों का द सूत्र ने पहले भी खुलासा किया है।
12 जुआरियों के साथ खेल रहा था जुआ
बाणगंगा पुलिस ने सोमवार को मंगलम गार्डन एमआर 10 पर दबिश दी। यहां पर बीजेपी नेता बने गुंडे राकेश कुशवाहा के साथ ही राजेश जैन, अशोक प्रजापति, सुनील मुकाती, सुरेश धसाल, पंकज खोपड़े, विजय वर्मा, विजय कुशवाहा, रामचंद्र चौधरी, रामविलास वर्मा, ईश्वर चौधरी, दीपक वर्मा, लीलाधर चौधरी, योगेश पवार को जुआ खेलते पकड़ा गया।इनके पास 1.80 लाख रुपए मिले। टीआई ने भी पुष्टि की है कि कुछ राजनीतिक लोग भी है, जो जुआ खेलते पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर दबिश देकर तत्काल कार्रवाई की गई।
यह खबरें भी पढ़ें...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/12/criminal-with-politicien003-2025-08-12-11-24-33.jpg)
यह है पहलवान उर्फ कुशवाहा के कारनामे
पहलवान गैंगस्टर सतीश भाऊ का खास है। कुशवाहा पहले कांग्रेस में था लेकिन बाद में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद फिर बीजेपी सरकार बनने के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गया था।
यह अपराध दर्ज हुए थे राकेश पर जो अब खत्म हो चुके हैं![]()
|
साल 2021 में दुकानों पर वसूली का था केस
नवंबर 2021 में एमजी रोड इलाके में लोखंडे पुल पर अस्थाई पटाखा दुकानों को लेकर मनमानी वसूली का आरोप लगाते चाकूबाजी, लूट का मामला दर्ज हुआ था। इसमें जगदीश खत्री की शिकायत पर राकेश कुशवाह निवासी काछी मोहल्ला, साथी बब्बू यादव, दिलीप गौड़, दिनेश गौड़,अर्जुन माली पर 1 लाख रुपए छीनने और मारपीट कर धमकाने के मामले में केस दर्ज हुआ। तब कुशवाह कांग्रेस में था और उसने मिहिर कल्याणे और हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक धीरज यादव से मारपीट कर दी थी। बाद में जुलाई 2022 में इसमें खात्मा हो गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/12/criminal-with-politicien02-2025-08-12-11-36-12.jpeg)
मोनू कल्याणे की हत्या में भी आया नाम
वहीं जून 2023 में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी पहलवान ( राकेश कुशवाहा इंदौर) का नाम आया था और पुलिस ने पूछताछ की थी। लेकिन इस मामले में वह राजनीतिक दखल के चलते बच गया था।
जन्मदिन पर पहलवान कुशवाहा द्वारा जारी विज्ञापनों में जहां कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के साथ ही जीतू यादव हो या विधायक गोलू शुक्ला या मंत्री तुलसी सिलावट हो या फिर खुद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सभी के फोटो चस्पा किए गए हैं। यानी गुंडों ने इंदौर के किसी भी बड़े नेता को नहीं छोड़ा है।
फोटो छापकर अपना रसूख दिखाते हैं गुंडे
यह गुंडे नेताओं का फोटो छापकर, रील बनाकर अपना जमकर रसूख दिखाते हैं और इसका उपयोग एरिया में भौकाल बढ़ाने के लिए करते हें। इसके जरिए वह वसूली जैसे धंधों में लग जाते हैं। वहीं पुलिस इस मामले में नेताओं के फोटो देखने के बाद चुप्पी साध लेती है।
माउजर पिस्टल थी भी कुशवाहा के पास, केस नहीं
सूत्रों के अनुसार कुशावाहा अपना भौकाल मचाने के लिए नई माउजर पिस्टल लेकर आया है। उसके पास यह पिस्टल भी थी। लेकिन राजनीतिक दखल के चलते वह इस आर्म्स एक्ट केस से बच निकला। बताया जा रहा है कि जुए में नकदी भी अधिक थी, लेकिन 1.80 लाख ही जब्ती में बताए गए। कई बीजेपी नेताओं के फोन के चलते पूरा मामले को हल्के में निपटा दिया गया। बाणगंगा थाने में 1070/2025 अपराध नंबर दर्ज हुआ है। इसमें 13 जुआ एक्ट लगाया गया है और इसमें लिखा है कि आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩